गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. आईपीएल 2015
  4. Wiese, Mitchell stark, Royal Challenger Bangalore, IPL8
Written By
Last Modified: सोमवार, 20 अप्रैल 2015 (12:29 IST)

इन विकटों पर स्टार्क ला सकते हैं अंतर : वेस

इन विकटों पर स्टार्क ला सकते हैं अंतर : वेस - Wiese, Mitchell stark, Royal Challenger Bangalore, IPL8
बेंगलुरु। मुंबई के हाथों आईपीएल के मैच में पराजय झेलने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के  हरफनमौला डेविड वेस ने सोमवार को कहा कि ऑस्ट्रेलिया के घायल हरफनमौला मिशेल स्टार्क की  टीम में मौजूदगी से फर्क पड़ा होता।
आला दर्जे के तेज गेंदबाज की गैरमौजूदगी में आरसीबी ने 210 रन गंवाए और 18 रन से हार  गई। 4 विकेट लेने के अलावा 47 रन बनाने वाले वेस ने कहा कि मेरा मानना है कि मिशेल आला दर्जे  का गेंदबाज है। हमने उसे विश्व कप में देखा। वह फॉर्म में है और किसी भी विकेट पर कहर बरपा  सकता है।
 
वेस ने कहा कि स्टार्क और एडम मिल्ने की गैरमौजूदगी में भी टीम के पास अच्छे युवा गेंदबाज है  लेकिन इस समय लय हासिल नहीं कर पा रहे।
 
उन्होंने कहा कि हमारे पास कुछ अच्छे युवा गेंदबाज हैं लेकिन दुर्भाग्य की बात है कि नतीजे हमारे  अनुकूल नहीं आ रहे हैं।
 
उन्होंने कहा कि टॉस जीतकर गेंदबाजी का विराट कोहली का फैसला सही था, क्योंकि टीम के पास  मजबूत बल्लेबाजी क्रम है लेकिन 200 से अधिक का लक्ष्य हासिल करना आसान नहीं होता।  (भाषा)