गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. आईपीएल 2015
  4. Wankhede Stadium
Written By
Last Modified: मुंबई , गुरुवार, 14 मई 2015 (23:49 IST)

वानखेड़े में उतरे तीन सितारे...अमिताभ, सनी और सचिन

वानखेड़े में उतरे तीन सितारे...अमिताभ, सनी और सचिन - Wankhede Stadium
मुंबई। बॉलीवुड और क्रिकेट के मैदान की तीन महान हस्तियां अमिताभ बच्चन, सुनील गावस्कर और सचिन तेंदुलकर गुरुवार को यहां वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच आईपीएल-8 के मुकाबले के दौरान एक साथ मौजूद थीं। 
मुंबई की पारी का सातवां ओवर चल रहा था कि तभी कमेंटेटर ने घोषणा की कि गावस्कर मैदान पर दो लीजेंड अमिताभ और सचिन से बात करेंगे। इन तीन दिग्गजों को मैदान पर एकसाथ देखकर दर्शकों के शोर से आसमान गूंज उठा। निश्चित रूप से यह एक ऐसा अभूतपूर्व मौका था जिसे खेलप्रेमी तस्वीरों में सहेजकर रखना चाहेंगे।
 
गावस्कर ने अमिताभ से आईपीएल के अनुभवों के बारे में जब पूछा, तो बिग बी ने हंसते हुए कहा, यह पहली बार है जब मैं आईपीएल में कुछ लाइव कर रहा हूं। यह वास्तव में बहुत रोमांचक अनुभव है, मुझे वाकई में बहुत मजा आ रहा है। 
उल्लेखनीय है कि अमिताभ ने इस वर्ष ऑस्ट्रेलिया में विश्वकप के दौरान भारत-पाकिस्तान के हाई वोल्टेज मुकाबले में कुछ समय के लिए कमेंट्री की थी। सनी ने जब सचिन से सवाल किया तो पूरा स्टेडियम सचिन-सचिन की चिर-परिचित आवाज से गूंज रहा था। 
 
गावस्कर ने जब सचिन को बताया कि अमिताभ बाएं हाथ के अच्छे सीम गेंदबाज थे तो सचिन कुछ हैरान रह गए। मास्टर ब्लास्टर ने कहा, हम तो उनकी फिल्में देखते हुए बड़े हुए थे लेकिन यह मैं पहली बार सुन रहा हूं कि अमित जी अच्छी क्रिकेट भी खेला करते थे। 
 
मुंबई और कोलकाता के बीच कौन विजेता बनेगा, इस सवाल पर बॉलीवुड के शहंशाह ने कहा, मैं कोलकाता का जमाई बाबू हूं और मुंबई का रहने वाला हूं। इसलिए मेरे लिए इस बारे में कुछ भी कह पाना मुश्किल है।
 
गावस्कर ने अमिताभ से साथ ही पूछा कि क्या वह किसी खेल की कोई टीम खरीदना चाहेंगे तो बिग बी ने कहा, अभिषेक के पास कबड्डी और फुटबॉल की टीमें हैं इसलिए कोई और टीम खरीदने का अभी कोई इरादा नहीं है। 
 
गावस्कर ने यही सवाल सचिन से किया तो क्रिकेट लीजेंड ने कहा, फिलहाल मैं इस टीम के साथ संतुष्ट हूं। मेरे पास फुटबॉल की टीम है और भारत में यह देखकर अच्छा लग रहा है कि काफी लोग अलग-अलग टीमें खरीद रहें हैं जिससे खेलों को बढ़ावा मिलेगा। (वार्ता)