गुरुवार, 28 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. आईपीएल 2015
  4. Virendra Sehwag, Record, Boundry records, Chris gayle
Written By
Last Modified: गुरुवार, 16 अप्रैल 2015 (11:24 IST)

सहवाग ने तोड़ा रिकॉर्ड, गेल को छोड़ा पीछे

सहवाग ने तोड़ा रिकॉर्ड, गेल को छोड़ा पीछे - Virendra Sehwag, Record, Boundry records, Chris gayle
भारत के विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने आईपीएल के 10वें मैच में अपनी टीम पंजाब की ओर से बेहतरीन बल्लेबाजी का मुजाहिरा पेश किया और अपनी टीम को दिल्ली के खिलाफ 166 रनों के स्कोर तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
सहवाग ने 47 रनों की पारी खेली, इस दौरान उन्होंने पारी का 19वां सिंगल लेते हुए टी20 क्रिकेट में 4000 रन पूरे किए। वह यह कारनामा करने वाले भारत के 7वें बल्लेबाज बनें।
 
जबकि विश्व क्रिकेट में यह कारनामा करने वाले वे 25वें बल्लेबाज बन गए। आईपीएल में चौके लगाने के मामले में सहवाग सबसे आगे हो गए हैं, उनके नाम अब आईपीएल में 432 चौके दर्ज हो चुके हैं। इस मामले में उन्होंने वेस्टइंडीज के क्रिस गेल को भी पीछे छोड़ दिया है।