मंगलवार, 23 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. आईपीएल 2015
  4. Snraijrs Hyderabad v/s Rajasthan Royals
Written By
Last Updated :विशाखापट्‍टम , शुक्रवार, 17 अप्रैल 2015 (01:03 IST)

आईपीएल में राजस्‍थान रॉयल्स ने लगाया 'जीत का चौका'

आईपीएल में राजस्‍थान रॉयल्स ने लगाया 'जीत का चौका' - Snraijrs Hyderabad  v/s Rajasthan Royals
विशाखापट्‍टनम। सलामी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे के शानदार 62 रनों की बदौलत आईपीएल आठ में आज राजस्थान रॉयल्स  ने सनराइजर्स हैदराबाद  को 6 विकेट से हराकर 'जीत का चौका' लगाया।  हैदराबाद की टीम टॉस हारकर 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 127 रन ही बना सकी। राजस्थान रॉयल्स ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 131 रन बनाए। अंतिम  2 गेंदों पर राजस्थान को 2 और अंतिम गेंद पर  1 रन की जरूरत थी, तभी फॉकनर ने चौका लगातर राजस्थान की जीत पर मुहर लगा दी। 


राजस्थान रॉयल्स जीत से 5 रन दूर : अंतिम 6 गेंदों पर  राजस्थान को जीत के लिए केवल 5 रनों की जरूरत है। बिन्नी 14 और फॉकनर 1 रन पर नाबाद हैं। अभी अभी रहाणे 56 गेदों पर 62 रन की पारी खेलने के बाद ट्रेंड बोल्ट द्वारा बोल्ड कर लिए गए। तब स्कोर 118 रन था (18.4 ओवर)।  

आईपीएल में रहाणे का 14वां अर्धशतक : राजस्थान के सलामी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे ने आईपीएल में अपना 14वां अर्धशतक जमाया। उन्होंने 45 गेंदों पर 50 रन ठोंके। 15.5 ओवर में राजस्थान का स्कोर तीन विकेट खोकर 100 रन। राजस्थान ने तीसरा विकेट 15वें ओवर में करुण नायर (1) का गंवाया, जिन्हें रवि बोपारा ने अपनी ही गेंद पर फालोथ्रू में लपक लिया। अभी रहाणे का साथ देने के लिए मैदान पर स्टुअर्ट बिन्नी (5) मौजूद हैं। 
 
वॉर्नर ने लपका स्टीवन स्मिथ का कैच : स्टीवन स्मिथ आज 13 के अशुभ अंक का शिकार बन गए। कर्ण की गेंद पर कवर्स में सीधा कैच डेविड वॉर्नर के हाथों में समा गया। राजस्थान ने दूसरा विकेट 84 के स्कोर पर गंवाया। 14 ओवरों के पूरे होने पर राजस्थान 90 रन बना चुका था। रहाणे 44 और करुण नायर 1 रन पर नाबाद हैं। राजस्थान को जीत के लिए 36 गेंदों में 38 रन की दरकार है।  

संजू सैमसन आउट... राजस्थान ने 11वें ओवर की पहली गेंद पर पहला विकेट गंवाया। रवि बोपारा की गेंद ने संजू के बल्ले का बाहरी किनारा लिया और विकेटकीपर नमन ओझा ने गोता लगाकर कैच लपक लिया। 10.1 ओवर में राजस्थान का स्कोर एक विकेट खोकर 64 रन। अजिंक्य रहाणे 33 और स्टीवन स्मिथ 0 पर नाबाद हैं। 

राजस्थान जीत का चौका लगाकर ही दम लेगा : मैदान पर जिस तरह राजस्थान के बल्लेबाज अपना हुनर दिखा रहे हैं, उसे देखकर तो यही लगता है कि वह आज जीत का चौका लगाकर ही दम लेगा। हैदराबाद की कमजोर गेंदबाजी के बाद लचर फील्डिंग ने बंटाढार कर दिया है। 8 ओवर में राजस्थान का स्कोर बिना कोई विकेट खोए 51 रन। अजिंक्य रहाणे 26 और संजू सैमसन 20 रन पर नाबाद हैं। 

राजस्थान को जीत के लिए रनों का लक्ष्य : राजस्थान रॉयल्स की शानदार गेंदबाजी के सामने सनराइजर्स हैदराबाद की टीम बड़ा स्कोर खड़ा करने में नाकाम रही और 5 विकेट खोकर 127 रन ही बना सकी। रवि बोपारा 23 और आशीष रेड्‍डी 13 रन पर नाबाद रहे।  
 
हैदराबाद 5 विकेट के नुकसान पर 115 रन : 19 ओवरों के बाद हैदराबाद की टीम रनों के लिए जूझती हुई दिखाई दे रही है। हैदराबाद ने 5 विकेट खोकर 115 रन बनाए हैं। रवि बोपारा 21 और आशीष रेड्‍डी 4 रन बनाकर नाबाद हैं। इससे पहले नमन ओझा 25 और मॉर्गन 27 रनों पर आउट हुए। प्रवीण तांबे और धवल कुलकर्णी ने 2-2 विकेट लिए। 
 
हैदराबाद ने  तीन विकेट गंवाए : 10 ओवर में 55 रनों के कुल स्कोर पर सनराइजर्स हैदराबाद तीन विकेट गंवा चुका है। शिखर धवन (10), डेविड वॉर्नर (21) और लोकेश राहुल 2 रन बनाकर पैवेलियन लौट चुके हैं। नमन ओझा 12 और मॉर्गन 6 रन बनाकर क्रीज पर हैं। 

सनराइजर्स हैदराबाद की पारी की शुरुआत शिखर धवन और डेविड वॉर्नर ने की है। हैदराबाद के टिम साउदी ने पहला ओवर डाला, जिसमें उन्होंने केवल 1 रन दिया। 
 






दोनों टीमों के कप्तान ऑस्ट्रेलिया के : इस मैच की सबसे बड़ी खासियत यह है कि दोनों ही टीमों के कप्तान ऑस्ट्रेलियाई मूल के हैं। हैदराबाद की बागडोर डेविड वॉर्नर के हाथों में है तो राजस्थान की कप्तानी स्टीवन स्मिथ कर रहे हैं। दोनों ही कप्तान जुझारू और आक्रामक खेल के लिए जाने जाने जाते हैं। 
 
होम ग्राउंड पर खेल रहा है हैदराबाद : राजस्थान ने पहले मैच में पंजाब को, दूसरे मैच में दिल्ली को और तीसरे मैच में मुंबई को हराया था। विशाखापट्‍टनम सनराइजर्स हैदराबाद का घरेलू मैदान है और वह चाहेगा कि आईपीएल 8 में दूसरी जीत दर्ज करे। इससे पहले हैदराबाद ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ सबसे बड़ी जीत दर्ज की थी। 
 
सभी की नजर स्टीवन स्मिथ पर : मैच में सभी की नजर स्टीवन स्मिथ पर लगी रहेगी।‍ पिछले 12 महीनों में स्टीवन ने खुद को पूरी दुनिया के सामने बेहतरीन कप्तान और बेहतरीन बल्लेबाज के रूप में स्थापित किया है। 
 
राजस्थान का पलड़ा भारी : आंकड़ों के लिहाज से इस मैच में राजस्थान का पलड़ा भारी है। आईपीएल में राजस्थान और हैदराबाद के बीच अब तक 5 मुकाबले खेले गए हैं। इनमें राजस्थान 3 और हैदराबाद 2 मैच जीता है। (वेबदुनिया न्यूज)