बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. आईपीएल 2015
  4. Rahanae, Delhi daredevils, Rajasthan Royals
Written By
Last Modified: सोमवार, 4 मई 2015 (11:32 IST)

पिछले मैच में नाकाम रहने से काफी दुखी था : रहाणे

पिछले मैच में नाकाम रहने से काफी दुखी था : रहाणे - Rahanae, Delhi daredevils, Rajasthan Royals
मुंबई। दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ 54 रनों में से नाबाद 91 रन बनाकर टीम को जीत की राह पर लौटाने वाले राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे ने शनिवार को कहा कि आईपीएल के  पिछले मैच में नाकाम रहने से वे काफी दुखी थे और इसकी भरपाई करना चाहते थे।
रहाणे मुंबई इंडियंस के खिलाफ पिछले मैच में सिर्फ 16 रन बना सके थे जिसमें उनकी टीम को पराजय  झेलनी पड़ी। उन्होंने शनिवार को नाबाद 91 रन बनाकर सिर्फ 'मैन ऑफ द मैच' का पुरस्कार ही नहीं  जीता बल्कि इस सत्र में 400 से अधिक रन बनाकर फिर ऑरेंज कैप हासिल कर ली।
 
रहाणे ने कहा कि मैं जानता था कि मैं अच्छी बल्लेबाजी कर रहा हूं लेकिन पिछले मैच में खराब शॉट  खेला था। मैं उससे काफी दुखी था और शनिवार को इसकी भरपाई करना चाहता था। पहले 6 ओवर में  अच्छे स्कोर की नींव रखना सुखद रहा।
 
उन्होंने कहा कि करुण नायर ने भी अच्छी बल्लेबाजी की। हम टाइमिंग के बारे में बात करते रहे, क्योंकि  यहां आउटफील्ड काफी तेज है। पिछले 5 मैचों में जीत दर्ज नहीं कर सके रॉयल्स के कप्तान शेन वॉटसन  ने कहा कि हमने लय खोई थी लेकिन अब वापसी कर ली है।
 
रहाणे और नायर ने उम्दा बल्लेबाजी की और गेंदबाजों ने भी अच्छा प्रदर्शन किया। यह अच्छी विकेट  थी। उम्मीद है कि हम आगे सारे मैच जीतेंगे। (भाषा)