शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. आईपीएल 2015
  4. kolkata Banglore match
Written By
Last Updated :बेंगलुरू , शनिवार, 2 मई 2015 (21:20 IST)

मनदीप ने आरसीबी को दिलाई रोमांचक जीत

मनदीप ने आरसीबी को दिलाई रोमांचक जीत - kolkata Banglore match
बेंगलुरू। युवा मनदीप सिंह की 18 गेंद पर नाबाद 45 रन की तूफानी पारी से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने शनिवार को यहां बारिश के कारण दस-दस ओवर के कर दिए गए आईपीएल मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स को सात विकेट से हराकर अपने अभियान को फिर से पटरी पर लाने की कोशिश की।
 
केकेआर ने पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने पर निर्धारित दस ओवरों में चार विकेट पर 111 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया। बेहतरीन फार्म में चल रहे आंद्रे रसेल ने 17 गेंद पर 45 रन की आतिशी पारी खेली जिसमें पांच चौके और तीन छक्के शामिल हैं।
 
आरसीबी के लिए लक्ष्य तक पहुंचना उतार-चढ़ाव वाला रहा लेकिन मनदीप ने पहले उमेश यादव पर दो चौके और फिर रसेल पर लगातार दो छक्के जड़कर अपनी टीम को जीत दिला दी। उन्होंने 18 गेंद की अपनी पारी में चार चौके और तीन छक्के लगाकर रसेल की पारी को फीका कर दिया।
 
आरसीबी ने 9.4 ओवर में तीन विकेट पर 115 रन बनाए, जिसमें कप्तान विराट कोहली का 34 रन का योगदान शामिल है। आरसीबी की यह आठवें मैच में चौथी जीत है जिससे वह अंकतालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गया। केकेआर की नौवें मैच में यह चौथी हार है।
 
कोहली और क्रिस गेल (नौ गेंद पर 21 रन) ने आरसीबी को तेज शुरुआत दिलाई। कोहली ने यादव का स्वागत छक्के और चौका से किया और पैट कमिन्स को भी यही सबक सिखाया।
 
गेल ने केकेआर को पिछले मैच में जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले चाइनामैन ब्रैड हाग पर दो छक्के जड़े लेकिन इसी ओवर में रसेल ने दौड़ लगाकर उनके एक और बडे शाट को कैच में बदल दिया।
 
पीयूष चावला ने एबी डिविलियर्स (2) को आते ही बोल्ड करके आरसीबी के खेमे में खलबली मचा दी। डिविलियर्स ने कट करने का प्रयास किया लेकिन गेंद बल्ले को चूमती हुई विकेटों में समा गयी। 
 
आरसीबी को आखिरी दो ओवरों में 25 रन की दरकार थी। अपने पहले ओवर में 18 रन लुटाने वाले यादव का दूसरा ओवर भी महंगा रहा जिसमें 13 रन बने।
 
मनदीप ने उनकी आखिरी दो गेंदों पर चौके लगाए, जिससे आरसीबी को अंतिम ओवर में 12 रन की जरूरत रह गयी थी। लेकिन रसेल नायक बनने से चूक गए और आखिर में मनदीप ने यह तमगा अपने नाम कर किया।
 
इससे पहले कोहली ने टास जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया लेकिन इसके तुरंत बाद बारिश आ गई। इससे लगभग दो घंटे 45 मिनट तक खेल नहीं हो पाया। बाद में ओवरों की संख्या घटाकर दस-दस कर दी गई।
 
केकेआर ने कप्तान गौतम गंभीर (12) का विकेट जल्दी गंवा दिया, जो लगातार चौथे मैच में नाकाम रहे लेकिन इससे लंबे शॉट खेलने में माहिर रसेल को क्रीज पर उतरने का मौका मिला। इस कैरेबियाई आलराउंडर ने वरूण आरोन के एक ओवर में दो छक्के लगाकर शुरुआत की।
 
रसेल ने इसके बाद यजुवेंद्र चाहल पर लगातार दो चौके पड़े। यह लेग स्पिनर हालांकि इस ओवर में रॉबिन उथप्पा (23) को आउट करने में सफल रहा। इसके बाद विकेटकीपर दिनेश कार्तिक ने चपलता दिखाकर रसेल को रन आउट करके आरसीबी को राहत दिलाई।
 
रेयान टेन डोएशे ने भी एक छक्के और एक चौके की मदद से 12 रन बनाए। यूसुफ पठान (नाबाद 11) ने भी हर्षल पटेल पर छक्का जमाया। आरसीबी की तरफ से मिशेल स्टार्क सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने दो ओवर में 15 रन देकर एक विकेट लिया। (भाषा)