शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. आईपीएल 2015
  4. IPL8, IPL12015, iNDIA PREMIRE LEAGUE, PEPSI IPL,IPL POPULARITY
Written By
Last Updated : गुरुवार, 16 अप्रैल 2015 (16:13 IST)

इन 10 कारणों से लोगों को पसंद है आईपीएल

इन 10 कारणों से लोगों को पसंद है आईपीएल - IPL8, IPL12015, iNDIA PREMIRE LEAGUE, PEPSI IPL,IPL POPULARITY
हर साल की तरह इस साल भी पूरे देश में लोगों पर टी20 क्रिकेट का सुरूर छाया हुआ है। आईपीएल की लोकप्रियता का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि हर मैच में स्टेडियम खचाखच भरा रहता है।
हाल ही में विश्व कप का समापन हुआ, लेकिन विश्व कप आयोजकों की आशाओं पर खरा नहीं उतरा। बावजूद इसके आईपीएल में भारी दर्शक संख्या देखने को मिल रही है। फटाफट क्रिकेट को लोग खूब पसंद भी कर रहे हैं।
 
वनडे क्रिकेट के मुकाबले टी20 क्रिकेट की लोकप्रियता पिछले सालों में खूब बढ़ी है उसी का नतीजा यह आईपीएल है। इसके अलावा अन्य भी कई कारण हैं जिसने आईपीएल को लोकप्रिय बनाया है।   
 
 
1. फटाफट क्रिकेटः आईपीएल में क्रिकेट टी20 फॉर्मेट में खेला जाता है। जो महज साढ़े तीन घंटो में खत्म हो जाता है। लोग शाम को अपने कार्यालयों का काम निबटा कर सीधे मैच देखने में मशरूफ हो जाते हैं। क्रिकेट के इस खेल में दर्शक हर एक गेंद को बड़े ध्यान से देखता है और हर एक रन का आनंद उठाता है। फटाफट क्रिकेट और जल्दी नतीजा यह टी 20 की खासियत है। 
 
आईपीएल में ऐसा कभी भी नहीं होता कि टीम के चार विकेट गिर गए हैं और अब खिलाड़ी ढीले पड़ जाएंगे। जाहिर है कि 50 रन के अंदर 5 विकेट गिरने के बाद पोलार्ड जैसा बल्लेबाज आए और अपनी तूफानी बल्लेबाजी से विपक्षी बल्लेबाजों की बखिया उधेड़ दे। दर्शक आईपीएल को इसलिए भी पसंद करते हैं क्योंकि इसमें हर समय रोमांच भरा रहता है।

2. भारतीय सितारे और विदेशी धुरंधर खिलाड़ी साथः आईपीएल ही एक ऐसा खेल है जहां विश्व के सभी धुरंधर एक साथ खेलते हैं। 2008 में शुरु हुए आईपीएल में जयसूर्या और सचिन मुंबई के लिए ओपनिंग किया करते थे।

वहीं आज धवन और वॉर्नर हैदराबाद के लिए ओपनिंग करते हैं। देशी और विदेशी बल्लेबाजों का मिश्रण आईपीएल दर्शकों में खेल के प्रति रोमांच पैदा करता है। जब एबी डिविलियर्स, क्रिस गेल और विराट कोहली जैसे धुरंधर खिलाड़ी एक ही टीम के लिए एक साथ खेलें तो रोमांच बढ़ना स्वाभाविक है।

3. टी 20 का रोमांचः टी20 क्रिकेट में थम कर खेलना, कॉपी बुक शॉट खेलना तो मानो किसी ने सीखा नहीं है। अगर एक ओवर में 3 रन आए हैं, तो यह तो तय है कि अगले ओवर में या तो वह बल्लेबाज आउट हो जाएगा या अगले ओवर फेंकने वाले गेंदबाज पर छक्के-चौकों की बरसात करेगा।

ऐसे में क्रिकेट का रोमांच चरम पर पहुंच जाता है। दर्शक हमेशा से ही करीबी मैच देखने के आतुर रहते हैं, टी20 में लगभग हर मैच करीबी होता है।

4. माइंड गेमः आईपीएल में माइंड गेम हमेशा काम करता है। क्योंकि आईपीएल में जितनी भी टीमें खेल रही हैं वो किसी मायने में एक दूसरे से कमजोर नहीं है, हर टीम के पास अच्छे और धुआंधार क्रिकेटरों की भरमार है। अब यहां पर काम आता है टीम के कप्तान का माइंड गेम।

आईपीएल में ऐसे कई मैच हुए हैं , जिसमें अंत तक जीतती दिख रही टीम हार जाती है। ऐसा सिर्फ माइंड गेम की बदौलत ही होता है। आईपीएल के सबसे सफल कप्तानों की बात करें तो उनमें सबसे ऊपर नाम महेंद्र सिंह धोनी का आता है।

धोनी ने अपने माइंड गेम की बदौलत अभी तक खेले गए सात आईपीएल संस्करणो में अपनी टीम को अंतिम चार में पहुंचाया है। धोनी की अगुआई में चेन्नई टीम दो बार आईपीएल का खिताब जीत चुकी है।

5. युवा खिलाड़ियों का जोश : आईपीएल को अगर युवाओं का टूर्नामेंट कहें तो इसमें अतिश्योक्ति नहीं होगी। हालांकि आईपीएल की शुरुआत में सचिन तेंदुलकर और जैक कैलिस जैसे वरिष्ठ क्रिकटरों का बोलबाला रहा है। लेकिन, वह दौर कुछ और था और यह दौर कुछ और है।
अगर आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों पर नजर दौड़ाएं तो इनमें सबसे ऊपर नाम सुरेश रैना, गौतम गंभीर और रोहित शर्मा का आता है। ये तीनों युवा क्रिकेटर हैं और अपनी बल्लेबाजी से हमेशा से ही अपनी टीम को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते आए हैं।
 
साथ ही भारतीय घरेलू क्रिकेट में खेलने वाले खिलाड़ी भी इस टूर्नामेंट में खूब कमाल करते नजर आते हैं। सूर्यकुमार यादव, अय्यर, मनीष पांडे, नमन ओझा, मयंक अग्रवाल, ऐसे युवा बल्लेबाज हैं जो अपनी बल्लेबाजी से अच्छों-अच्छों के दांत खट्टे कर चुके हैं।

भारतीय विश्व कप टीम के चर्चित चेहरे अजिंक्य रहाणे आईपीएल की ही खोज है। साथ ही गेंदबाज आर. अश्विन, मोहित शर्मा के आईपीएल में गजब के प्रदर्शन के बाद उन्हें भारतीय टीम में चयनित किया गया था। यह बड़ी बात है कि कुछ क्रिकेट विशेषज्ञ ऐसा मानते हैं कि घरेलू क्रिकेट ने पिछले पचास साल में जितना भारतीय क्रिकेट को दिया, उतना तो आईपीएल ने पिछले पांच सालों में दे दिया।

6. ग्लैमर और क्रिकेट का तड़काः आईपीएल ग्लैमर यानी कि बॉलीवुड और क्रिकेट को एक मंच पर लाकर खड़ा करता है। आईपीएल में कई क्रिकेट हस्तियों ने टीम खरीदी है।
उनमें पहला नाम शाहरुख खान का है जो आईपीएल की कोलकाता टीम के मालिक हैं, वहीं दूसरी ओर प्रीति जिंटा की टीम पंजाब है। जब बॉलीवुड के सितारे एक-दूसरे के खिलाफ खड़े होकर अपनी टीम को चीयर्स करते हैं तो बड़ा आकर्षक लगता है। क्रिकेट मैदान में फिल्मी सितारों का जमावड़ा लोगों को खूब पसंद आता है।

7. चीयर लीडर्स का आकर्षक अंदाजः मैदान में हर चौका-छक्का व विकेट गिरने के बाद चियर लीडर्स एक जोशीले अंदाज में अपना नृत्य पेश करती हैं जो मैच देखने वालों को और उत्साहित करता है।
आपको बता दें कि आईपीएल के पहले सीजन से ही चीयर लीडर्स का मैच के दौरान डांस का चलन शुरु हुआ था।    
 
 

8. गर्मियों की छुट्टियों का इंटरनेटमेंट पैकेज आईपीएलः आईपीएल हर साल अप्रैल के महीनें में शुरु होता है और मई के अंत तक चलता है। यह एक ऐसा समय होता है जब ज्यादातर स्कूलों की छुट्टियां या तो हो जाती हैं या होने वाली होती हैं।

ऐसे में यंग ब्रिगेड यानी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे आईपीएल को जमकर तवज्जो देते हुए खूब देखते हैं। आईपीएल ज्यादा वरिष्ठ लोगों की नहीं बल्कि युवाओं की पसंद है।

9. आईपीएल का प्रमोशनः आईपीएल को हर साल एक अलग और आकर्षक ढंग से प्रमोट किया जाता है। इस बार आईपीएल को इंडिया का त्योहार के रूप में प्रमोट किया गया है।
जो लोगों को खूब पसंद आ रहा है, क्योंकि भारत में क्रिकेट को बहुत से लोग धर्म भी मानते हैं और ऐसे में अगर आईपीएल को उसका त्योहार बोला जाए तो इससे अच्छी बात क्या हो सकती है। आईपीएल को इस ढंग से प्रमोट किया जाता है कि वह हर क्रिकेट प्रेमी के दिल को खुशी से भर दे।

10. स्थानीय खिलाड़ियों का जलवाः आईपीएल में स्थानीय खिलाड़ी को लेकर क्रिकेट फैन हमेशा ही क्रेजी रहते हैं।

धोनी के शहर रांची में जब आईपीएल का कोई मैच हो रहा होता है तो धोनी को होमग्राउंड होने का खूब लाभ मिलाता है और चारों ओर से धोनी को सपोर्ट मिलता है। यह चीज और खिलाड़ियों के साथ भी लागू होती है।