शुक्रवार, 29 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. आईपीएल 2015
  4. Delhi daredevils, Sun risers Hyderabad, ipl8, ipl 2015
Written By
Last Updated :विशाखापट्टनम , शनिवार, 18 अप्रैल 2015 (20:09 IST)

रोमांचक मैच में दिल्ली ने हैदराबाद को हराया

रोमांचक मैच में दिल्ली ने हैदराबाद को हराया - Delhi daredevils, Sun risers Hyderabad, ipl8, ipl 2015
विशाखापट्टनम। कप्तान जेपी डुमिनी ने अर्धशतक जड़ने के बाद चार विकेट भी चटकाए, जिससे दिल्ली डेयरडेविल्स ने इंडियन प्रीमियर लीग के बेहद रोमांचक मुकाबले में शनिवार को यहां सनराइजर्स हैदराबाद को चार रन से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की।


डेयरडेविल्स ने डुमिनी (54) के अर्धशतक और श्रेयस अय्यर (60) के साथ उनकी दूसरे विकेट की 78 रन की साझेदारी की मदद से चार विकेट पर 167 रन बनाए। टीम ने इसके बाद डुमिनी (17 रन पर चार विकेट) की फिरकी के जादू की बदौलत सनराइजर्स को आठ विकेट पर 163 रन के स्कोर पर रोक दिया।
 
सनराइजर्स की ओर से रवि बोपारा ने सर्वाधिक 41 रन बनाए। दिल्ली के चार मैचों में दो जीत और दो हार से चार अंक हो गए हैं जबकि चार मैचों में तीसरी हार झेलने वाले सनराइजर्स के अभी दो ही अंक हैं।
 
लक्ष्य का पीछा करने उतरे सनराइजर्स को कप्तान डेविड वॉर्नर (28) और शिखर धवन (18) ने पहले विकेट के लिए 50 रन जोड़कर अच्छी शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले चार ओवर में सतर्क बल्लेबाजी की जिससे एक भी चौका नहीं लगा।
 
धवन ने पांचवें ओवर में एंजेलो मैथ्यूज के ओवर में तीन चौके जड़कर हाथ खोले जबकि वॉर्नर ने अगले ओवर में डोमिनिक जोसफ मुथ्थूस्वामी पर चार चौके जड़कर टीम का स्कोर 50 रन तक पहुंचाया।
 
दिल्ली के कप्तान डुमिनी ने हालांकि स्पिन का जादू चलाते हुए अगले ओवर में वॉर्नर और धवन दोनों को पैवेलियन भेजकर टीम को वापसी दिलाई। डुमिनी ने धवन को बोल्ड किया जबकि वॉर्नर ने इस स्पिनर को वापस कैच थमाया। बोपारा और लोकेश राहुल (24) ने इसके बाद तीसरे विकेट के लिए 38 रन जोड़कर पारी को संभालने की कोशिश की।

टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली की टीम ने तीसरे ओवर में ही मयंक अग्रवाल (1) का विकेट गंवाया, जिन्होंने भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर स्लिप में धवन को कैच थमाया।
 
अय्यर और डुमिनी ने इसके बाद पारी को संवारा। अय्यर ने अधिक आक्रामक रुख अपनाया। उन्होंने प्रवीण कुमार पर चौके के साथ खाता खोला और फिर डेल स्टेन की गेंद को भी बाउंड्री के दर्शन कराए।
 
अय्यर ने प्रवीण और कर्ण शर्मा पर छक्के जड़कर अपने तेवर दिखाए और आठवें ओवर में टीम का स्कोर 50 रन के पार पहुंचाया। डुमिनी ने भी स्टेन और बोपारा पर चौके मारे।
 
अय्यर ने कर्ण के अगले ओवर में लगातार दो छक्के मारे। उन्होंने आशीष रेड्डी पर भी छक्का जड़ा, लेकिन प्रवीण की गेंद पर छक्का मारने की कोशिश में गेंद को हवा में लहरा गए और वॉर्नर ने कैच लपकने में कोई गलती नहीं की। 
 
प्रवीण के इसी ओवर में युवराज सिंह भाग्यशाली रहे जब बोपारा ने उनका मुश्किल कैच टपका दिया। डुमिनी ने 15वें ओवर में बोपारा को निशाना बनाते हुए दो चौके और एक छक्का मारा और फिर स्टेन पर छक्के के साथ 39 गेंद में अर्धशतक पूरा किया। 
 
स्टेन ने हालांकि इसी ओवर में उन्हें बोल्ड करके दिल्ली को तीसरा झटका दिया। आशीष रेड्डी ने इसके बाद युवराज (9) को पैवेलियन भेजा। वॉर्नर ने बाउंड्री पर उनका शानदार कैच लपका। 
 
केदार जाधव (12 गेंद में 19 रन) और एंजेलो मैथ्यूज (11 गेंद में 15 रन) ने अंत में 3.5 ओवर में 35 रन की अटूट साझेदारी करके टीम का स्कोर 150 रन के पार पहुंचाया।
 
सनराइजर्स की ओर से भुवनेश्वर ने किफायती गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में 21 रन देकर एक विकेट चटकाया। प्रवीण, स्टेन और आशीष रेड्डी को भी एक-एक विकेट मिला। (भाषा)