मंगलवार, 16 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
Written By भाषा
Last Updated :सिंगापुर , शनिवार, 30 अगस्त 2014 (20:33 IST)

सिंगापुर में भारतीय की हत्या केस में दो और गिरफ्तार

सिंगापुर में भारतीय की हत्या केस में दो और गिरफ्तार -
FILE
सिंगापुर। सिंगापुर में पिछले हफ्ते हुई 26 साल के एक भारतीय युवक की हत्या के मामले में दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है। माना जा रहा है कि दोनों संदिग्ध भारतीय हैं।

सिंगापुर की एक कंपनी में तकनीशियन के पद पर कार्यरत एम सुरेश कुमार को पश्चिम तट पर 72 पांडन लूप के पास मृत पाया गया था। कुमार के सिर, गले में चोट के निशान थे और उसके बाएं हाथ में कटे के निशान थे।

द स्ट्रेट टाइम्स ने शनिवार को बताया कि संदिग्धों के भारतीय नागरिक होने की बात कही जा रही है और उनकी उम्र 27 और 28 साल है।

इससे पहले बुधवार को एक अन्य भारतीय नागरिक तिरुपति वीरप्पेरुमलान (26) को कुमार की हत्या के मामले में आरोपी बनाया गया था। वीरप्पेरुमलान ने आरोप से इंकार किया है।

सिंगापुर में हत्या का दोषी पाए जाने पर मौत की सजा दी जाती है। (भाषा)