गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. मोदी का नेपाल दौरा, सड़कों पर उतरे लोग
Written By
Last Modified: सोमवार, 24 नवंबर 2014 (09:55 IST)

मोदी का नेपाल दौरा, सड़कों पर उतरे लोग

मोदी का नेपाल दौरा, सड़कों पर उतरे लोग - मोदी का नेपाल दौरा, सड़कों पर उतरे लोग
नई दिल्ली/ काठमांडू।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नेपाल का दौरा छोटा ही होगा। उन्होंने जनकपुर, लुम्बिनी और मुक्तिनाथ जाने का कार्यक्रम रद्द कर दिया है। हालांकि वे 26-27 नवंबर को काठमांडू में होने जा रहे 18वें सार्क शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे।
 
दौरे के रद्द होने की खबर आते ही नेपाल के कई इलाकों में विरोध-प्रदर्शन शुरू हो गए। नेपाल के जनकपुर, बीरगंज और राजविराज जिलों में दौरा रद्द करने के खिलाफ लोग सड़कों पर उतर आए। दुकानें बंद कर दी गईं।

कई लोगों का आरोप था कि नेपाल सरकार ने मोदी को पर्याप्त सुरक्षा देने में असमर्थता जताई इसलिए दौरा रद्द करना पड़ा। लोग मोदी के दौरे की मांग करते हुए और सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सड़कों पर उतर आए। 
 
मोदी का जनकपुर, लुंबिनी और मुक्तिनाथ दौरा रद्द होने की सूचना विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सैयद अकबरुद्दीन ने ट्वीटर पर दी।

उन्होंने बताया कि घरेलू व्यस्तताओं और पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के कारण प्रधानमंत्री नेपाल दौरे के दौरान सिर्फ काठमांडू जाएंगे। हालांकि उन्होंने आशा जताई कि मोदी की जल्द ही जनकपुर, लुंबिनी और मुक्तिनाथ जाने का समय निकाल सकेंगे। (एजेंसियां)