शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. अंतरराष्ट्रीय
Written By भाषा
Last Modified: लंदन , मंगलवार, 17 जून 2014 (22:03 IST)

ब्रिटेन में दिवाली और ईद पर छुट्टी नहीं

ब्रिटेन में दिवाली और ईद पर छुट्टी नहीं -
FILE
लंदन। ब्रिटेन की सरकार ने दिवाली और ईद के मौके पर छुट्टियां घोषित करने के विचार को खारिज करते हुए कहा है कि अधिक छुट्टियों से देश की अर्थव्यवस्था प्रभावित होगी।

हिन्‍दू और मुसलमानों के इन प्रमुख त्यौहारों पर छुट्टी घोषित किए जाने की मांग को लेकर एक ऑनलाइन आवेदन दिया गया था। इस पर करीब 121,831 लोगों ने हस्ताक्षर किए।

ब्रिटेन के व्यापार, नवोन्मेष एवं कौशल विभाग ने इस मुद्दे पर अपना फैसला सुनाया। उसने कहा कि ब्रिटेन में अब कोई और सार्वजनिक छुट्टी नहीं हो सकती।

ब्रिटिश हिन्‍दू वायस के प्रमुख विनोद पोपट ने कहा, मैं नहीं समझता कि यह बहुत अच्छा विचार है। दूसरे धर्मों के बहुत सारे पर्व हैं। क्या उनके मौके पर सार्वजनिक अवकाश होना चाहिए? इससे देश ठहर जाएगा। (भाषा)