शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. अंतरराष्ट्रीय
Written By भाषा
Last Modified: लंदन (भाषा) , गुरुवार, 6 नवंबर 2008 (14:18 IST)

गर्मजोशी से हाथ मिलाएँ नौकरी पाएँ

गर्मजोशी से हाथ मिलाएँ नौकरी पाएँ -
इंटरव्यू में अच्छी वेशभूषा और मुस्कान से ही काम नहीं चलेगा, इसके लिए गर्मजोशी के साथ हाथ मिलाना भी जरूरी है। एक अंतरराष्ट्रीय दल ने शोध के बाद यह खुलासा किया है।

अध्ययन में पाया गया कि सुस्ती के साथ हाथ मिलाने के बजाय नियोक्ता उन लोगों को तवज्जो देते हैं जो गर्मजोशी से हाथ मिलाते हैं। नजर मिलाकर बात करना और अधिक फायदेमंद है।

डेली मेल में छपी रिपोर्ट में कहा गया कि जिंदादिली से हाथ मिलाने वाले अधिक सामाजिक, दोस्ताना और प्रभावित करने वाले माने जाते हैं जबकि ढीले-ढाले ढंग से पेश आने वालों को अंतर्मुखी, शर्मीला और स्नायुतंत्र से संबंधित समस्या से ग्रस्त माना जाता है।

शोध करने वाले दल के नेता जार्ज स्टीवर्ट ने कहा हमने पाया कि हाथ कैसे मिलाते हैं इससे ही पहला इंप्रेशन शेष इंटरव्यू पर पडता है।

दल ने कुछ विशेषज्ञों का सहारा लिया जिन्होंने आवेदनकर्ताओं के इंटरब्यू से पहले उनके साथ हाथ मिलाया गया और उसकी गर्मजोशी और अवधि को नोट किया गया। बाद में उसका मिलान परिणाम से किया गया।