मंगलवार, 16 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
Written By वार्ता
Last Modified: वॉशिंगटन , रविवार, 31 अगस्त 2014 (13:07 IST)

अमेरिकी ड्रोन का आईएस आतंकियों पर हमला

अमेरिकी ड्रोन का आईएस आतंकियों पर हमला -
वॉशिंगटन। अमेरिका ने इराक में मोसूल बांध के पास कट्टर इस्लामी संगठन (इस्लामिक स्टेट) के आतंकवादियों के ठिकाने को निशाना बनाते हुए रविवार को हवाई हमला किया।

अमेरिकी रक्षा विभाग ने जारी विज्ञप्ति में बताया कि उन्होंने आतंकवादियों के खिलाफ संघर्षरत इराकी और कुर्दिश सेना की मदद के लिए ड्रोन से और लडाकू विमानों से हमला किया।

विज्ञप्ति के अनुसार हमले में आतंकवादियों का एक बख्तरबंद वाहन (उनका एक ठिकाना), हथियार और एक इमारत तबाह हो गए।

पेंटागन के अनुसार उन्होंने इराक में तैनात अमेरिकियों की रक्षा और महत्वपूर्ण ढांचों की सुरक्षा के लिए आईएस पर हवाई हमला किया है। उनके अनुसार अमेरिका ने अब तक इराक पर 115 हवाई हमले किए हैं। अमेरिका ने इस सप्ताह की शुरुआत में उत्तरी इराक में हवाई हमले किए थे। (वार्ता)