शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Yaman Sucide bomb attack
Written By
Last Modified: दुबई , गुरुवार, 3 सितम्बर 2015 (10:56 IST)

यमन में आत्मघाती बम धमाके, 28 की मौत

यमन में आत्मघाती बम धमाके, 28 की मौत - Yaman Sucide bomb attack
दुबई। यमन की राजधानी सना के उत्तरी जिले में एक शिया मस्जिद के समीप दो बम धमाके हुए, जिसमें कम से कम 28 लोग मारे गए तथा 75 अन्य घायल हुए हैं।
 
अल मसिरह टेलीविजन ने हाऊती के प्रवक्ता के हवाले से बताया कि हमले में हताहतों की संख्या का यह प्रारंभिक आंकड़ा है।
 
सबा समाचार एजेंसी ने कहा, पहला आत्मघाती हमला अल मोअय्यद मस्जिद में हुआ। उसके बाद डॉक्टरों को निशाना बनाकर एक कार धमाका किया गया। दोनों हमलों में 25 लोगों की मौत हो गई तथा कई अन्य घायल हो गए।
 
खूंखार आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने दोनों हमले की जिम्मेदारी ली है। आईएस ने अपने ट्विटर के हवाले से एक बयान जारी कर बताया कि नमाज के बाद जर्राफ जिले की एक मस्जिद में कुसाई अल सनानी ने खुद को बम से उड़ा लिया। इसके अलावा डॉक्टरों को निशाना बनाकर विस्फोटक से भरी एक कार को उड़ा दिया गया।
 
एक चश्मदीद ने हामिद अली ने कहा कि विस्फोट के बाद खून से लतपथ लोग मदद की गुहार लगा रहे थे। (वार्ता)