शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Xi Jinping, Chinese president, security, military, deployed
Written By
Last Modified: इस्लामाबाद , रविवार, 19 अप्रैल 2015 (16:23 IST)

चीनी राष्ट्रपति की सुरक्षा में तैनात होगी पाकिस्तानी सेना

चीनी राष्ट्रपति की सुरक्षा में तैनात होगी पाकिस्तानी सेना - Xi Jinping, Chinese president, security, military, deployed
इस्लामाबाद। पाकिस्तान सरकार ने सोमवार को देश की पहली यात्रा पर आ रहे चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग को अभूतपूर्व सुरक्षा घेरा मुहैया कराने का फैसला किया है। शी की यात्रा संपन्न होने तक उनकी समूची सुरक्षा व्यवस्था सेना के हाथों में रहेगी।

एक अधिकारी ने बताया कि शी को पूर्ण सुरक्षा मुहैया कराने के लिए एक समग्र सुरक्षा योजना तैयार की गई है। चीनी राष्ट्रपति ने पिछले वर्ष सितंबर में सुरक्षा चिंताओं के चलते अपनी पाकिस्तान यात्रा स्थगित कर दी थी। पाकिस्तानी वायुसेना में शी के विमान के प्रवेश के साथ ही इसकी सुरक्षा आठ जेएफ-17 थंडर लड़ाकू विमान करेंगे।

अधिकारी ने कहा कि समूची सुरक्षा व्यवस्था सेना और इसकी खुफिया एजेंसियों के हाथों में है, जो महत्वपूर्ण इमारतों और कार्यालयों वाले रेड जोन को नियंत्रित करेंगी। रेड जोन की बाहरी परिधि में पुलिस तैनात होगी, जो क्षेत्र की घेराबंदी करेगी।

पुलिस महानिरीक्षक (इस्लामाबाद) ताहिर आलम खान ने सभी क्षेत्राधिकारियों और थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में गश्त तेज करने के निर्देश दिए हैं।

शी की यात्रा के दौरान पाकिस्तान को 50 अरब डॉलर के व्यापार एवं निवेश सौदों पर हस्ताक्षर होने की उम्मीद है। इसमें ड्रीम बिजनेस कॉरिडोर भी शामिल है जिससे कि चीन को खाड़ी, अफ्रीका और यूरोप के लिए लघुतम मार्ग मिल सके। (भाषा)