गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. war not a solution to kashmir issue says imran khan
Written By
Last Updated : मंगलवार, 4 दिसंबर 2018 (08:54 IST)

भारत से युद्ध नहीं चाहते पाक प्रधानमंत्री इमरान खान, बताया कश्मीर मुद्दे को सुलझाने का फॉर्मूला

भारत से युद्ध नहीं चाहते पाक प्रधानमंत्री इमरान खान, बताया कश्मीर मुद्दे को सुलझाने का फॉर्मूला - war not a solution to kashmir issue says imran khan
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने भारत के साथ रिश्तों को लेकर महत्वपूर्ण बयान दिया है। इमरान खान ने पत्रकारों को दिए इंटव्यू में कहा कि पाकिस्तान, भारत के साथ शांतिपूर्ण संबंध बनाने के लिए बेहद गंभीर है। इमरान खान ने भारत के साथ किसी युद्ध की संभावना को खारिज करते हुए कहा कि परमाणु हथियार संपन्न दो देश युद्ध नहीं कर सकते क्योंकि इसका परिणाम हमेशा खतरनाक होता है।
 
खान ने इस्लामाबाद में समाचार चैनलों के पत्रकारों के एक समूह को दिए साक्षात्कार में कहा कि जब तक कि कोई बातचीत शुरू नहीं होती, तब तक कश्मीर मुद्दे को सुलझाने के विभिन्न विकल्पों पर चर्चा नहीं की जा सकती है।
 
जब उनसे कश्मीर मुद्दे को सुलझाने के फॉर्मूला के बारे में पूछा गया तब खान ने कहा कि इसके दो या तीन समाधान हैं, जिस पर चर्चा की गई है। हालांकि उन्होंने इस बारे में अधिक जानकारी साझा करने से इंकार करते हुए कहा कि ‘इस पर बात करना अभी काफी जल्दबाजी होगी।
 
इमरान ने कहा कि भारत के साथ शांतिपूर्ण संबंध बनाने के लिए पाकिस्तान अत्यधिक गंभीर है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की सेना और उनकी सरकार भी यही चाहती है।
 
करतारपुर कॉरिडोर को लेकर पैदा हुए विवाद को खत्म करने की कोशिश करते हुए इमरान ने कहा कि इसे खोलना ‘गुगली’ फेंकना नहीं, बल्कि यह एक स्पष्ट फैसला था। गुरुवार को कुरैशी ने कहा था कि प्रधानमंत्री खान ने ऐतिहासिक करतापुर कॉरिडोर के शिलान्यास समारोह में भारत सरकार की उपस्थिति को सुनिश्चित करने के लिए एक गुगली फेंकी है।
 
हालांकि कुरैशी के इस बयान की भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने तीखी आलोचना की थी। इमरान खान ने जियो न्यूज से कहा कि करतापुर कॉरिडोर को खोलना गुगली फेंकना या दोहरा खेल नहीं, बल्कि यह निष्कपट व स्पष्ट निर्णय है।
ये भी पढ़ें
बुलंदशहर : उग्र भीड़ कैसे बन गई हिंसक, पढ़िए इनसाइड स्टोरी