शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Vladimir Putin, Russian aircraft
Written By
Last Modified: बुधवार, 25 नवंबर 2015 (08:28 IST)

पुतिन ने कहा विमान गिराना 'पीठ में छुरा घोंपने' जैसा, तुर्की को चेतावनी

पुतिन ने कहा विमान गिराना 'पीठ में छुरा घोंपने' जैसा, तुर्की को चेतावनी - Vladimir Putin,  Russian aircraft
मॉस्को। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने मंगलवार को तुर्की को चेतावनी दी कि सीरियाई सीमा पर तुर्की द्वारा रूसी विमान गिराए जाने की घटना का द्विपक्षीय संबंधों पर ‘गंभीर परिणाम’ होगा। सोची में जॉर्डन के किंग अब्दुल्ला-2 के साथ एक बैठक को संबोधित करने के दौरान तनाव में नजर आ रहे पुतिन ने विमान गिराए जाने की घटना को ‘आतंकवादियों के सहयोगियों’ द्वारा ‘‘पीठ में छुरा घोंपने’’ जैसा करार दिया।
राष्ट्रपति ने कहा, ‘मंगलवार को जो भी हुआ उसे मैं और कुछ नहीं कह सकता।’ इस दुखद घटना का रूस-तुर्की संबंधों पर गंभीर परिणाम होगा। निश्चित तौर पर हम आज हुई घटना के हर पहलू का सावधानीपूर्वक विश्लेषण करेंगे।’ 
 
तुर्की के दो एफ-16 युद्धक विमानों ने सीरिया की सीमा पर रूस के लड़ाकू विमान को मार गिराया। अंकारा ने दावा किया कि रूसी विमान ने पांच मिनट के भीतर 10 बार तुर्की की वायु सीमा का उल्लंघन किया था। 
 
मॉस्को ने कहा कि विमान के दोनों पायलटों की स्थिति अब तक अस्पष्ट है जबकि सीरिया के विपक्षी सूत्रों ने बताया कि एक पायलट मारा गया जबकि दूसरा लापता है। पुतिन ने इस आरोप को सिरे से खारिज कर दिया कि सीरिया में संक्षिप्त उड़ानें भर रहे रूसी विमान ने तुर्की की वायु सीमा का उल्लंघन किया था। उन्होंने कहा कि उस विमान से तुर्की को कोई खतरा नहीं था।
 
पुतिन ने कहा, ‘सीरिया के आसमान में तुर्की के एक एफ-16 जेट से हवा में मार करने वाली एक मिसाइल द्वारा हमारे विमान को मार गिराया गया । यह तुर्की से लगी सीमा से चार किलोमीटर की दूरी पर सीरियाई सीमा में गिरा।’ उन्होंने कहा, ‘हमारे पायलटों और हमारे विमान से तुर्की को किसी तरह का खतरा नहीं था।’ 
 
पुतिन ने जोर देकर कहा कि नाटो के सदस्य तुर्की, जो इस्लामिक स्टेट संगठन पर बमबारी कर रहे अमेरिका की अगुवाई वाले गठबंधन का सदस्य है, ने विमान को गिराया जबकि ऐसी घटनाएं टालने के लिए अमेरिका के साथ मॉस्को का एक समझौता प्रभावी है।
 
उन्होंने कहा, ‘हम ऐसे अपराधों को कभी बर्दाश्त नहीं करेंगे। निश्चित तौर पर हम वैश्विक समुदाय से उम्मीद करते हैं कि वह एक जैसी बुराई के खिलाफ एकजुट होने की ताकत हासिल करे।’ इस घटना के बाद मॉस्को में मंत्रालय ने तुर्की के मिल्रिटी अताशे को तलब किया। रूसी राजधानी स्थित तुर्की के दूतावास ने एएफपी को यह जानकारी दी। 
 
मृत पायलट को अलग-अलग गुटों के विद्रोहियों ने घेरा : इंटरनेट और विपक्षी सोशल मीडिया साइटों पर साझा किए जा रहे कई वीडियो में दिखाया गया है कि मृत पायलट को अलग-अलग गुटों के विद्रोहियों ने घेर रखा है ।
 
फर्स्ट कोस्टल फ्रंट विद्रोही समूह के प्रवक्ता फदी अहमद ने कहा, लताकिया प्रांत के जबाल तुर्कमान इलाके में रूसी पायलट की गोली मारकर तब हत्या की गई जब वह पैराशूट से नीचे आ रहा था। इलाके के विद्रोहियों के साथ काम करने वाले मीडिया कर्मी उमर जबलावी ने कहा, 10वें ब्रिगेड (विद्रोही समूह) ने मृत रूसी के शव को स्थानीय विद्रोहियों के संयुक्त अभियान कक्ष में भेज दिया है। उ
 
उन्होंने यह स्पष्ट बताने से इनकार कर दिया कि संयुक्त अभियान कक्ष कहां स्थित है। सूत्रों ने बताया कि विद्रोही अब भी सू-24 विमान के दूसरे रूसी पायलट की तलाश कर रहे हैं । तुर्की ने कहा है कि इस विमान को उसके बलों ने गिराया है।
 
सोशल मीडिया पर जारी किए गए वीडियो में मृत रूसी पायलट को अलग-अलग तरीके से दिखाया गया है। इस वीडियो में एक शख्स को सैन्य वर्दी में देखा जा सकता है जिसके चेहरे पर खून है। (भाषा)