गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. USA Visa social media information
Written By
Last Modified: गुरुवार, 30 जून 2016 (07:06 IST)

यूएसए वीजा के लिए देनी होगी अपने सोशल मीडिया जानकारी

यूएसए वीजा के लिए देनी होगी अपने सोशल मीडिया जानकारी - USA Visa social media information
यूएसए की संघीय सरकार ने अमेरिका जाने वाले यात्रियों के लिए फॉर्म में एक अलग कॉलम सोशल मीडिया अकाउंट्स की जानकारी देने के लिए बनाए जाने की सिफारिश की है। इस कदम से लोगों के आतंकियों के साथ संबंधों का पता लगाने में आसानी होगी। 

 
अमेरिका आने वाले यात्री जो वीजा वैवर प्रोग्राम के तहत आते हैं, यह वीजा कुछ देशों के यात्रियों को बिना वीजा के 90 दिन तक रहने की इजाजत देता है, उन्हें अपने सोशल मीडिया की जानकारी नहीं देनी होगी और फॉर्म में पासवर्ड भी नहीं मांगा जाएगा। 
 
कस्टम एंड बॉर्डर प्रोटेक्शन ने पिछले हफ्ते ही प्रपोजल दिया है जिसके अनुसार सोशल मीडिया की जानकारी मिल जाने पर जांच करना अधिक आसान होगा। यह प्रपोजल कांग्रेस द्वारा पिछले साल उस कानून के बाद आया है जिसमें वीजा वैवर प्रोग्राम में अधिक बंदिशें लगाए जाने का समर्थन किया गया था। यह बंदिशें पिछले साल पेरिस में हुए आतंकी हमले के बाद सामने आई थीं। 
 
ये भी पढ़ें
#webviral 99.8% पाने वाली लड़की को नहीं मिला कॉलेज में दाखिला