शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. US target of home-grown terrorists
Written By
Last Updated :वाशिंगटन , बुधवार, 10 फ़रवरी 2016 (11:24 IST)

अमेरिका को देसी कट्टरपंथियों से बड़ा खतरा

अमेरिका को देसी कट्टरपंथियों से बड़ा खतरा - US target of home-grown terrorists
वाशिंगटन। अमेरिका के सुरक्षा अधिकारियों ने वर्ष 2016 में यहां के कट्टरपंथियों से देश की सुरक्षा को बड़ा खतरा बताते हुए इस्लामिक स्टेट (आईएस) के आतंकवादियों तथा साइबर सुरक्षा पर चिंता व्यक्त की है।
        
राष्ट्रीय खुफिया प्रमुख जेम्स क्लैपर ने अपने वार्षिक मूल्यांकन में कहा कि तेजी से बढ़ रहे साइबर तथा तकनीकी विकास से खतरा बढ़ सकता है और इससे सरकार कमजोरियां उजागर हो सकती है। क्लैपर ने कहा कि रूस तथा उत्तर कोरिया की महत्वाकांक्षा के साथ-साथ सीरियाई शरणार्थी संकट को लेकर भी अमेरिका को खतरा बढ़ा है। 
        
उन्होंने कहा, 'मेरे खुफिया विभाग के 50 साल से अधिक के कार्यकाल में अमेरिका को इस तरह की चुनौतियों का सामना कभी नहीं करना पड़ा जैसी चुनौतियों का सामना आज कल करना पड़ रहा है।' क्लैपर ने कहा कि इराक तथा सीरिया में आईएस के खिलाफ अभियान का नेतृत्व अमेरिका की ओर से किए जाने के कारण भी देश को खतरा बढा है। (वार्ता)