शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. US Supreme Court, Indian sub-judice
Written By
Last Updated :वॉशिंगटन , रविवार, 14 फ़रवरी 2016 (17:09 IST)

अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट में भारतीय-अमेरिकी न्यायाधीश?

अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट में भारतीय-अमेरिकी न्यायाधीश? - US Supreme Court, Indian sub-judice
वॉशिंगटन। भारतीय-अमेरिकी न्यायाधीश श्रीनिवासन को अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट में नामांकित किया जा सकता है जिससे वे समुदाय से यह पद पाने वाले पहले व्यक्ति बन जाएंगे।
 
हाई कोर्ट में सबसे लंबे समय तक सेवारत रहे न्यायमूर्ति एंटोनिन स्कैलिया के निधन के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ‘उदार’ न्यायाधीश को नामांकित कर सकते हैं।
 
सीएनएन ने रविवार को कहा कि संभावित न्यायाधीशों की पहले से ही एक सूची रहती है और ओबामा चाहेंगे कि वे किसी ऐसे व्यक्ति को नामांकित करें जिसे कांग्रेस में रिपब्लिकनों का भी समर्थन मिल सके।
 
इसने कहा कि सूची में सबसे ऊपर श्रीनिवासन (48) का नाम है, जो डिस्ट्रिक्ट ऑफ कोलंबिया सर्किट के लिए यूएस कोर्ट ऑफ अपील्स के सदस्य हैं।
 
ओबामा ने श्रीनिवासन को पहली बार पद के लिए 2012 में नामांकित किया था और सीनेट ने मई 2013 में उनके नाम की पुष्टि की। यहां तक कि राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी की दौड़ में शामिल रिपब्लिकन टेड क्रूज और मार्को रूबियो ने भी उनका समर्थन किया था।
 
वे ओबामा के प्रधान उप सॉलिसिटर जनरल थे। उन्होंने रक्षा विवाह कानून के खिलाफ सफल लड़ाई में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। (भाषा)