शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. US slams foes and allies alike in religious freedom report
Written By
Last Modified: वाशिंगटन , बुधवार, 16 अगस्त 2017 (07:35 IST)

पाकिस्तान में धार्मिक आजादी खतरे में है: अमेरिका

पाकिस्तान में धार्मिक आजादी खतरे में है: अमेरिका - US slams foes and allies alike in religious freedom report
वाशिंगटन। पाकिस्तान में धार्मिक स्वतंत्रता पर लगातार हमले हो रहे हैं जहां सिख, ईसाई और हिंदुओं जैसे अल्पसंख्यक जबरन धर्मांतरण की समस्या से निपटने में सरकार की अपर्याप्त कार्रवाई से चिंतित रहते हैं।
 
अमेरिका के विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन द्वारा जारी रिपोर्ट में कहा गया कि धार्मिक अल्पसंख्यक समुदायों के सदस्यों का कहना है कि कानून, न्याय और मानवाधिकार के संघीय मंत्रालय और उसके प्रांतीय समकक्षों द्वारा संघीय और प्रांतीय स्तर दोनों पर अल्पसंख्यक अधिकारों और धार्मिक अल्पसंख्यकों की सुरक्षा के संरक्षण के कानूनों पर अमल समुचित ढंग से नहीं किया जा रहा है।
 
रिपोर्ट में कहा गया, 'धार्मिक अल्पसंख्यकों का कहना है कि वे धर्मांतरण की समस्या को सुलझाने के लिए सरकार के अपर्याप्त कदमों को लेकर चिंतित रहते हैं।' (भाषा)
ये भी पढ़ें
पाकिस्तानी नागरिकों को चिकित्सा वीजा देगा भारत