शुक्रवार, 29 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. US presidential election, Donald Trump
Written By
Last Modified: सोमवार, 7 नवंबर 2016 (18:56 IST)

गोल्ड-प्लेटेड जंबो जेट में ज्यादा नहीं सो रहे हैं डोनाल्ड ट्रंप

गोल्ड-प्लेटेड जंबो जेट में ज्यादा नहीं सो रहे हैं डोनाल्ड ट्रंप - US presidential election, Donald Trump
न्यूयॉर्क। राष्ट्रपति पद के रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप को इस बात का लगातार आश्वासन चाहिए कि उनकी उम्मीदवारी सही दिशा में बढ़ रही है। इसके अलावा वे शांत एवं आश्वस्त दिखने की कोशिश करते हुए लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचने की भारी जरूरत को दबाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। 

'न्यूयॉर्क टाइम्स' में छपी एक रिपोर्ट में ट्रंप के अभियान के अंतिम चरण से जुड़ी अंदरुनी खबरें देते हुए कहा कि डोनाल्ड जे ट्रंप इन दिनों ज्यादा नहीं सो रहे हैं। अपने गोल्ड-प्लेटेड जंबो जेट पर सवार, रिपब्लिकन उम्मीदवार को आराम करना या अपने विचारों के साथ अकेला रहना पसंद नहीं है। वे अपने साथियों से जागे रहने के लिए और उनसे लगातार बातचीत करते रहने के लिए कह रहे हैं। 
 
रिपोर्ट में कहा गया कि ट्रंप को इस बात का लगातार आश्वासन चाहिए कि उनकी उम्मीदवारी सही रास्ते पर है। वे लोगों का ध्यान खींचने की अपनी अपार जरूरत को दबाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं।
 
इसमें कहा गया कि राष्ट्रपति पद के प्रचार के अंतिम दिनों में ट्रंप की उम्मीदवारी एक विभाजित पर्दे की तरह हो गई है, जिस पर एक ओर तो उनके लोग शांति एवं आत्मविश्वास दिखाने का नाटक कर रहे हैं और दूसरे हिस्से में जीत को लेकर अनिश्चितताओं से घिरे उम्मीदवार की जरूरत और कमजोरी दिखाई दे रही है। प्रचार अभियान के अंतिम सप्ताहांत पर पहुंचने पर ट्रंप ने ऐसे किसी भी कयास को तवज्जो देने से इंकार कर दिया कि उनके अपरंपरागत, अप्रत्याशित और अब अनिश्चित अभियान की परिणति हार के रूप में होगी।
 
एनवाईटी की रिपोर्ट के अनुसार, ट्रंप ने कहा कि मैं जीतने वाला हूं। रिपोर्ट में आगे कहा गया कि सतही तौर पर जिस स्थिरता की झलक मिल रही है, वे ट्रंप की प्रतिद्वंद्वी हिलेरी से उनका सबसे कारगर हथियार छीन रही है। यह हथियार ट्रंप की खुद को नुकसान पहुंचाने वाली बातें थीं, जिन्होंने लगातार उनकी उम्मीदवारी को कमजोर किया था। रिपोर्ट में कहा गया कि लेकिन सतह के नीचे अशांति अब भी पसरी हुई है। इस कारण व्हाइट हाउस तक पहुंचने के मार्ग में पड़े सभी अवरोधकों से उबरना उनके लिए मुश्किल हो रहा है।
 
ऐसा कहा जा रहा है कि ट्रंप के सहयोगियों ने मान लिया है कि चुनाव में ट्रंप के जीतने की संभावना बेहद कम हैं और उन्हें लगता है कि अंत के कुछ दिनों में उनके शांत रुख से पिछले 16 माह के अनियमित व्यवहार को भुलाया नहीं जाएगा। इसमें कहा गया कि ट्रंप के अभियान की सबसे बड़ी उम्मीद हिलेरी के ई-मेल सर्वर मामले की एफबीआई जांच से जुड़ी थी लेकिन वह उम्मीद भी उस समय टूट गई, जब एजेंसी ने कहा कि उनके खिलाफ आगे कोई कार्रवाई नहीं होगी। (भाषा)
ये भी पढ़ें
खोजा गया नए किस्म का परमाणु बंध