बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Twitter, Social Media Website
Written By
Last Updated :सेनफ्रांसिस्को , बुधवार, 10 मई 2017 (20:50 IST)

ट्विटर ने कृत्रिम समझ का इस्तेमाल शुरू किया

ट्विटर ने कृत्रिम समझ का इस्तेमाल शुरू किया - Twitter, Social Media Website
सेनफ्रांसिस्को। ट्विटर ने कृत्रिम समझ (एआई) के एक स्वरूप का इस्तेमाल शुरू किया है, जो कि यह तय करेगी कि ट्विटर के 30 करोड़ से अधिक मासिक उपयोक्ताओं की टाइमलाइन में किस तरह के ट्वीट दिखेंगे।
 
सीएनबीसी न्यूज के अनुसार ट्विटर के निकोलस कोउमाछातज्की व एंटन आंद्रेएव ने आधिकारिक ब्लॉग पर यह जानकारी दी है। इसके अनुसार यह लोकप्रिय सोशल मीडिया वेबसाइट प्रति सेकंड हजारों ट्वीट की पड़ताल कर उनकी श्रेणी तय कर रही है ताकि यह निर्धारित किया जा सके कि उपयोक्ताओं की टाइमलाइन में कैसे ट्वीट सुझाए व दिखाए जाएं।
 
उल्लेखनीय है कि इससे पहले फेसबुक, गूगल व माइ्रकासॉफ्ट भी इस प्रौद्योगिकी ‘डीप लर्निंग’ का इस्तेमाल करने की कोशिश कर चुकी हैं। (भाषा)