शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Turkish, Kurdish lawyer, murder,
Written By
Last Modified: रविवार, 29 नवंबर 2015 (10:31 IST)

तुर्की में कुर्द वकील की हत्या के बाद बढ़ा तनाव

तुर्की में कुर्द वकील की हत्या के बाद बढ़ा तनाव - Turkish, Kurdish lawyer, murder,
दियारबकिर (तुर्की)। तुर्की के दक्षिण-पूर्व इलाके में एक प्रमुख कुर्द वकील और मानवाधिकार कार्यकर्ता ताहिर एलसी की आज सिर में गोली मारकर हत्या कर दी गई। 
कुर्द समर्थित एचडीपी पार्टी ने इस हत्या को एक ‘योजनाबद्ध कार्रवाई’ बताते हुए लोगों से इसका विरोध करने की अपील की है। घटनास्थल से मिले वीडियो में सड़कों पर दो गुटों के बीच हो रही गोलीबारी को देखा गया है, जिसमें दो पुलिसकर्मियों की भी मौत हो गई।
         
इस घटना पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए देश के प्रधानमंत्री अहमत दावुतओग्लु ने कहा कि अभी यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि ताहिर की मौत इस गोलीबारी में हुई या उनकी हत्या की गई है। उन्होंने कहा कि अगर उनकी हत्या हुई है तो इसका मकसद देश में शांति और सद्‍भाव को खत्म करना हैं। 
 
राष्ट्रपति रजप ताईप एदोगान ने कहा कि दियारबकिर में गोलीबारी की घटना से पता चलता है की ‘आतंकवाद से लड़ने के लिए अपने दृढ़ संकल्प’ में तुर्की सही था। (वार्ता)