मंगलवार, 16 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Trump wins Indiana's primary, probably the GOP nomination
Written By
Last Updated :वाशिंगटन , बुधवार, 4 मई 2016 (10:53 IST)

इंडियाना में ट्रंप की बड़ी जीत, क्रूज दौड़ से बाहर

इंडियाना में ट्रंप की बड़ी जीत, क्रूज दौड़ से बाहर - Trump wins Indiana's primary, probably the GOP nomination
इंडियानापोलिस। अमेरिका में राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार घोषित होने के लिए जारी चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी के डोनाल्ड ट्रंप को इंडियाना में बड़ी जीत मिलने के बाद उनके मुख्य प्रतिद्वंदी टेड क्रूज इस दौड़ से हट गए हैं तथा उन्होंने अपना प्रचार अभियान समाप्त कर दिया है।
 
 
 
 
रिपब्लिकन नेशनल कमेटी के चेयरमैन रेन्स प्रीबस ने ट्वीट कर ट्रंप को पार्टी की ओर से संभावित उम्मीदवार बताते हुए कहा कि हिलेरी क्लिंटन को हराने के लिए हम लोगों को एकजुट होने और ध्यान केंद्रित करने की जरूरत है। न्यूयॉर्क के उद्योगपति डोनाल्ड ट्रंप का रिपब्लिकन पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनना अब लगभग तय माना जा रहा है।
 
जैसे ही इंडियाना में नतीजे सामने आने लगे क्रूज ने अपने चुनाव प्रचार अभियान को समाप्त करने की घोषणा कर दी। क्रूज ने कहा कि राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी के लिए उन्होंने अच्छी लड़ाई लड़ी लेकिन इंडियाना के परिणाम आने के बाद उन्हें आगे अपनी उम्मीदावरी के लिए कोई व्यावहारिक रास्ता नहीं दिखता है।
 
टेक्सास के सीनेटर श्री क्रूज ने कहा कि हमने ट्रंप को उम्मीदवारी की दौड़ में आगे बढ़ने से रोकने के लिए इंडियाना से उम्मीद लगाई थी लेकिन मतदाताओं ने अलग रास्ता चुना। हम भारी मन से लेकिन देश के भविष्य को लेकर सकारात्मक सोच के साथ अपने प्रचार को यहीं रोक रहे हैं।
 
ट्रंप को 50 फीसदी से अधिक वोट मिले हैं। वहीं ओहियो के गवर्नर जॉन कसिच तीसरे स्थान पर रहे।
 
दूसरी तरफ डेमोक्रेटिक पार्टी के बर्नी सैंडर्स अपनी प्रतिद्वंदी हिलेरी क्लिंटन से मामूली बढ़त बनाये हुए हैं। दोनों के बीच कड़ा मुकाबला है।
 
साउथर्न इलोनोइस विश्वविद्यालय के पाउल साइमन पब्लिक पॉलिसी इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर डेविड येपसिन ने कहा कि रिपब्लिकन के लिए उम्मीदवारी की लड़ाई समाप्त हो गई है। उन्होंने कहा कि क्रूज की उम्र अधिक नहीं है इसलिए वह दोबारा राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी के लिए लड़ सकते हैं। उन्होंने रिपब्लिकन पार्टी की ओर से तीसरे नंबर पर रहने वाले कसिच के बारे में कहा कि वह एक गंभीर व्यक्ति हैं लेकिन इस रेस में बने रहते हैं तो उन्हें नासमझ माना जाएगा।

सीनेटर बर्नी सैंडर्स ने इंडियाना डेमोक्रेटिक प्राइमरी चुनाव में अमेरिका की पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन को हराकर जीत हासिल की। स्वघोषित डेमोक्रेटिक सोशलिस्ट सैंडर्स हिलेरी के 46.8 प्रतिशत मतों के मुकाबले 53.2 प्रतिशत मतों से आगे चल रहे थे। बहरहाल, उम्मीदवार बनने की दौड़ में डेलीगेटों की संख्या के मामले में हिलेरी की स्थिति अब भी बेहतर है। (वार्ता)