शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Trump US refugee Australia
Written By
Last Modified: सिडनी , शनिवार, 22 अप्रैल 2017 (12:06 IST)

पहले ट्रंप ने कहा था बकवास, अब अमेरिका ने लिया यह फैसला...

पहले ट्रंप ने कहा था बकवास, अब अमेरिका ने लिया यह फैसला... - Trump US refugee Australia
सिडनी। अमेरिका ने शनिवार को कहा कि शरणार्थियों को लेकर ऑस्ट्रेलिया के साथ एक विवादित समझौते को स्वीकार करते हुए वह 1250 शरणार्थियों को अपने देश में बसाएगा। हालांकि इस समझौते को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कभी बकवास करार दिया था।
 
उपराष्ट्रपति माइक पेंस ने ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री मैलकम टर्नबुल के साथ यहां आयोजित एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कहा कि इस समझौते की ठीक प्रकार से जांच की जाएगी।
 
पेंस ने कहा, 'इस समझौते को स्वीकार करने का अर्थ यह नहीं कि हम इसकी प्रशंसा करते हैं। इस समझौते को केवल दोनों देशों के बीच बेहतर संबंधों के कारण स्वीकार किया जा रहा है।'
 
गौरतलब है कि पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के कार्यकाल में गत वर्ष हुए इस समझौते के तहत अमेरिका 1250 शरणार्थियों को दक्षिणी प्रशांत क्षेत्र में पापुआ न्यू गिनी और नौरु में विभिन्न शिविरों में बसाएगा। जबकि इस समझौते के तहत ऑस्ट्रेलिया इल सल्वाडोर, गौटेमाला और होंडुरास से आए शरणार्थियों को फिर से बसाएगा। ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद शरणार्थी समझौते को लेकर ऑस्ट्रेलिया के साथ संबंधों में खटास रही है। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
योगी के खिलाफ 'भगवा' साजिश, 25 आतंकी यूपी में घुसे