शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Trump signs first executive order on Obamacare
Written By
Last Modified: वाशिंगटन , शनिवार, 21 जनवरी 2017 (09:51 IST)

ट्रंप ने किए ओबामाकेयर संबंधी दस्तावेजों पर हस्ताक्षर

ट्रंप ने किए ओबामाकेयर संबंधी दस्तावेजों पर हस्ताक्षर - Trump signs first executive order on Obamacare
वाशिंगटन। ओवल ऑफिस में बतौर राष्ट्रपति अपने कामकाज की शुरुआत करते हुए डोनाल्ड ट्रंप ने सबसे पहले ओबामाकेयर से संबंधित दस्तावेजों पर हस्ताक्षर किए जबकि जेम्स मैट्टिस ने अमेरिका के रक्षा मंत्री और जॉन केली ने आंतरिक सुरक्षा मंत्री (गृहमंत्री) के रूप में शपथ ली।
 
सीनेट की ओर से मैट्टिस की नियुक्ति को 98-1 मतों तथा केली की नियुक्ति को 88-11 मतों से मंजूरी मिलने के बाद ट्रंप ने दोनों को अपने मंत्रिमंडल में शामिल कर लिया है। शपथ ग्रहण समारोह की समाप्ति पर तीन प्रेसिडेंशियल बॉल (दावत) में हिस्सा लेने के बाद ट्रंप व्हाइट हाउस पहुंचे।
 
व्हाइट हाउस पहुंचने के तुरंत बाद जरनल (अवकाश प्राप्त) मैट्टिस को अमेरिका के उपराष्ट्रपति माइक पेंस ने देश के रक्षा मंत्री के रूप में शपथ दिलाई। वहीं जॉन केली ने देश के आतंरिक सुरक्षा मंत्री के रूप में शपथ ग्रहण की।
 
व्हाइट हाउस के ओवल ऑफिस में पहले सरकारी दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करने के बाद ट्रंप ने वहां मौजूद व्हाइट हाउस संवाददाताओं से कहा, 'बहुत व्यस्तता रही, लेकिन अच्छा रहा। एक शानदार दिन.....।'
 
राष्ट्रपति बराक ओबामा की महत्वाकांक्षी सस्ती स्वास्थ्य सेवा योजना से संबंधित दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करने के बाद ट्रंप ने सरकारी विभागों और एजेंसियों को निर्देश दिया कि वे योजना के आर्थिक प्रभाव में कमी करें। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
मोदी ने किया जल्लीकट्टू का समर्थन, बोले...