मंगलवार, 23 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Trump is spreading lie on Syria-IS link
Written By
Last Modified: संयुक्त राष्ट्र , शनिवार, 22 अक्टूबर 2016 (14:21 IST)

सीरिया-आईएस लिंक पर झूठ फैला रहे हैं ट्रंप

सीरिया-आईएस लिंक पर झूठ फैला रहे हैं ट्रंप - Trump is spreading lie on Syria-IS link
संयुक्त राष्ट्र। आतंकवाद और मानवाधिकारों पर संयुक्त राष्ट्र के विशेष जांचकर्ता ने राष्ट्रपति पद के रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप पर आरोप लगाया है कि वे सीरियाई शरणार्थियों और इस्लामिक स्टेट चरमपंथियों के बीच संबंध का दावा कर झूठ फैला रहे हैं और विदेशी लोगों के प्रति डर पैदा कर रहे हैं। 
 
ब्रितानी मानवाधिकार वकील बेन एमरसन ने कहा कि इस बात के कोई साक्ष्य नहीं हैं कि आतंकवादी समूहों ने आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए शरणार्थियों के पलायन का फायदा उठाया या इस तरह के शरणार्थी अन्य की तुलना में अधिक कट्टरपंथी हैं। 
 
उन्होंने कहा कि बिना किसी अपवाद के यह बात लगभग कही जा सकती है कि शरणार्थियों और अप्रवासियों से आतंकवाद का खतरा नहीं है, बल्कि आतंकवादियों की अधिक सक्रियता वाले इलाकों में रह रहे ऐसे लोगों पर तो वहां से पलायन करने का खतरा मंडरा रहा है और बुधवार को ट्रंप ने जो गैरजिम्मेदार बयान दिया उससे पूर्वाग्रह और लांछन के सिवा कुछ नहीं होगा। 
 
उन्होंने कहा कि ट्रंप की यह टिप्पणी इस बात का स्पष्ट उदाहरण है कि वे सिर्फ झूठ फैलाने और विदेशी लोगों के प्रति डर पैदा करने में शामिल हैं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
मुश्किल में वरुण गांधी, जनता के नाम लिखा खुला खत...