शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Trump gives US military 30 days to prepare anti-ISIS strategy
Written By
Last Modified: सोमवार, 30 जनवरी 2017 (07:52 IST)

इस्लामिक स्टेट के खिलाफ 30 दिन में ट्रंप की सेना होगी तैयार

इस्लामिक स्टेट के खिलाफ 30 दिन में ट्रंप की सेना होगी तैयार - Trump gives US military 30 days to prepare anti-ISIS strategy
वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिकी सेना को 30 दिनों के अंदर आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट को नेस्तनाबूद करने के लिए रणनीति तैयार करने का निर्देश दिया है। ट्रंप ने अपने आदेश में कहा कि इस्लामिक स्टेट अमेरिका के सामने एकमात्र कट्टर इस्लामिक खतरा नहीं है लेकिन यह सबसे आक्रामक और खतरनाक आतंकवादी संगठनों में से एक है। 
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नेतृत्व में अमेरिका ने आईएसआईएस के खिलाफ मोर्चा खोलने की पूरी तैयारी कर ली है। ट्रंप ने रविवार को आईएसआईएस को हराने के लिए अमेरिकी सेना को 30 दिन के अंदर व्यापक रणनीति तैयार करने का निर्देश दिया। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि अमेरिका को इस कुख्यात आतंकी समूह के खिलाफ निश्चित रूप से कार्रवाई करनी चाहिए।
 
अपने शासकीय आदेश में ट्रंप ने कहा कि अमेरिका के सामने इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड सीरिया (आईएसआईएस) के रूप में ही कट्टरपंथी इस्लामिक आतंकवाद से एक मात्र खतरा नहीं है, लेकिन ये सबसे खतरनाक और आक्रामक है। ये अपना खुद का राष्ट्र स्थापित करने की भी कोशिश कर रहा है। जिसे आईएसआईएस 'खलीफा का अधिकार क्षेत्र' वाला होने का दावा करता है। लेकिन इसे किसी तरह से स्वीकार या इससे किसी तरह का समझौता नहीं किया जा सकता।
 
ये भी पढ़ें
इंफोसिस में कार्यरत महिला सॉफ्टवेयर इंजीनियर की हत्या, सुरक्षा गार्ड गिरफ्तार