शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Train collides in Germany
Written By
Last Updated :बाद एबलिंग , बुधवार, 10 फ़रवरी 2016 (09:17 IST)

जर्मनी में ट्रेनों की टक्कर, कोच काटकर यात्रियों को निकाला

जर्मनी में ट्रेनों की टक्कर, कोच काटकर यात्रियों को निकाला - Train collides in Germany
बाद एबलिंग। जर्मनी में हालिया समय में सबसे भीषण रेल दुर्घटना में देश के दक्षिणी हिस्से में दो यात्री ट्रेनों के बीच आमने-सामने की टक्कर में कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई और करीब दर्जनों लोग घायल हो गए। जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल ने घटना पर दुख जताया है।
 
बचावकर्मी अभी एक लापता व्यक्ति की तलाश में जुटे हैं। ये ट्रेन दुर्घटना म्युनिख से करीब 60 किलोमीटर दक्षिण पूर्व एक दूरदराज के क्षेत्र में हुई जहां एक ओर जंगल और दूसरी ओर नदी है।
 
कुछ घायलों को क्षतिग्रस्त ट्रेन के कोच को काटकर बाहर निकाला गया और नदी पार कराकर चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने के लिए एंबुलेंस तक पहुंचाया गया।
 
पुलिस ने बताया कि 10 लोगों की मौत हुई है। 18 लोग गंभीर रूप से घायल हुए और 63 लोगों को हल्की चोट आई। मृतकों में दो ट्रेन ड्राइवर और दो कंडक्टर भी हैं। 
 
पुलिस प्रवक्ता स्तेफन सोनताग ने बताया कि दो क्षेत्रीय ट्रेनें बवारिया प्रांत में बाद एबलिंग के पास एक एकल ट्रैक मार्ग पर दुर्घटनाग्रस्त हो गईं। इस टक्कर में कई कोच पलट गए।
 
संवाद समिति डीपीए ने बताया कि इस रेल लाइन का इस्तेमाल उन यात्रियों द्वारा किया जाता है जो म्युनिख काम करने के लिए जाते हैं। ये यात्री आमतौर पर अपने बच्चों को स्कूल भी ले जाते हैं लेकिन फिलहाल स्कूलों में छुटिट्यां हैं।
 
बचावकर्मियों ने घायल यात्रियों को नदी के दूसरी ओर एंबुलेंसों में पहुंचाने के लिए हेलीकाप्टर एवं छोटी नौकाओं का इस्तेमाल किया। अधिकारियों ने बताया कि घायलों को दक्षिण बवारिया के पास अस्पतालों में ले जाया गया। (भाषा)