गुरुवार, 18 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. This Stunt Driver Breaks A World Record For Jumping A Semi truck
Written By
Last Updated : मंगलवार, 28 जुलाई 2015 (15:19 IST)

ट्रक को हवा में 166 फीट उड़ाकर बनाया रिकॉर्ड (वीडियो)

ट्रक को हवा में 166 फीट उड़ाकर बनाया रिकॉर्ड (वीडियो) - This Stunt Driver Breaks A World Record For Jumping A Semi truck
आपने फिल्मों में ट्रक व मोटरसाइकिलों को हवा में उड़ाते देखा होगा। लेकिन क्या आपने ट्रक को असल जिंदगी में उड़ते देखा है। एक ऐसा ही ट्रक को हवा में उड़ाने का मामला अमेरिका से सामने आ रहा है। 
अमेरिका में आयोजित किए जा रहे एवल नीवल डेज प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर एक राइडर ने 9 टन के भारी भरकम ट्रक को हवा में 166 फीट उड़ा दिया।
 
इसके साथ ही सबसे ज्यादा लंबाई पर ट्रक को उड़ाने का रिकॉर्ड इस ट्रक के ड्राइवर ग्रेग गॉडफ्रे ने अपने नाम कर लिया है। इससे पहले यह रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के एश निकोलस के नाम था। निकोलस ने ट्रक से 62 फीट की दूरी नापी थी। 
 
ग्रेग ने बताया कि उस ने 140 फीट की ऊंचाई से ही छलांग लगाने की योजना बनाई थी, लेकिन वह इससे 26 फीट की लंबी दूरी में लैंड करने में सफल रहे। इस कारनामे को करने के लिए उन्हें 112 किमी. प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रक दौड़ाना पड़ा।  प्रतियोगिता को देखने के लिए इस दौरान 2000 से भी ज्यादा दर्शक मौजूद थे।
(Photo courtesy : Youtube)