गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. terrorism in Pakistan
Written By
Last Modified: वॉशिंगटन , बुधवार, 17 दिसंबर 2014 (10:46 IST)

आतंकियों के पनाहगाहों को साफ कर दे पाक...

आतंकियों के पनाहगाहों को साफ कर दे पाक... - terrorism in Pakistan
वॉशिंगटन। अमेरिका के शीर्ष सांसदों ने कहा है कि पेशावर में एक स्कूल पर बर्बर हमले में 141 से अधिक छात्रों की हत्या किया जाना इस आवश्यकता पर बल देता है कि पाकिस्तान को पनाहगाहों में बैठे आतंकवादियों का सफाया जारी रखना चाहिए।
 
सदन की विदेश मामलों की समिति के अध्यक्ष कांग्रेस सदस्य ईड रॉयस ने सोमवार को कहा कि जघन्य हमला एक बार फिर अपनी विचारधारा थोपने की पाकिस्तानी तालिबान की बर्बरता को दर्शाता है, जहां निर्दोष बच्चों और नागरिकों के जीवन के लिए कोई सम्मान नहीं है।
 
रॉयस ने कहा कि यह बर्बर हिंसा इस आवश्यकता पर बल देती है कि पाकिस्तान को कबाइली इलाकों में पनाहगाहों से आतंकवादियों का सफाया जारी रखना चाहिए।
 
सीनेट की विदेश मामलों की समिति के अध्यक्ष सीनेटर रॉबर्ट मेनेंडेज ने कहा कि पाकिस्तान में आज शोक की लहर है और अमेरिका भी उन परिवारों के दुख में शामिल है जिन्होंने पेशावर में आर्मी पब्लिक स्कूल में अपने प्रियजनों को खो दिया है।
 
मेनेंडेज ने कहा कि पाकिस्तानी तालिबान का चरमपंथ और आतंकवाद पाकिस्तानी लोगों और उनके क्षेत्रीय पड़ोसियों की शांति एवं स्थिरता को लगातार खारिज करता रहा है।
 
उन्होंने कहा कि हम चरमपंथ के खिलाफ लड़ाई में पाकिस्तान सरकार का सहयोग करते हैं और संकट की इस घड़ी में हम पाकिस्तान के लोगों के साथ खड़े हैं।
 
सीनेटर क्रिस मर्फी ने कहा कि पेशावर में तालिबान द्वारा 140 से अधिक नागरिकों, जिनमें अधिकतर स्कूली बच्चे थे, के कत्लेआम ने अंतरात्मा को झकझोरकर रख दिया है।
 
उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवारों, पाकिस्तान के लोगों और कनेक्टिकट तथा समूचे अमेरिका में रह रहे पाकिस्तानी समुदाय के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं। मर्फी ने कहा कि चाहे वह पाकिस्तान में स्कूल में हो या यहां अमेरिका में हो, निर्दोष बच्चों का कत्लेआम अत्यंत जघन्य और कायराना कृत्य की श्रेणी में आता है।
 
उन्होंने कहा कि तालिबान ने एक बार फिर दर्शा दिया है कि उसे हिंसा और दहशत फैलाने के अलावा किसी और चीज से कोई लेना-देना नहीं है।
 
मर्फी ने कहा कि अमेरिका आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई और बच्चों का भविष्य बेहतर बनाने के प्रयासों में आज पाकिस्तान के लोगों के साथ खड़ा है। कांग्रेस सदस्य पीटर किंग ने कहा कि तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) द्वारा हमले की जिम्मेदारी लिया जाना चिंता का विषय है।
 
उन्होंने सीएनएन के साथ साक्षात्कार में कहा कि यह टीटीपी ही था जिसने 2009 में टाइम्स स्क्वेयर पर कार बम हमला किया था। (भाषा)