शुक्रवार, 29 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Tehrik-e-Taliban chief Fazlullah killed
Written By
Last Updated :इस्लामाबाद , बुधवार, 27 जनवरी 2016 (14:52 IST)

तहरीक ए तालिबान को बड़ा झटका: मुल्ला फजलुल्लाह ढेर, मुल्ला रेडियो शांत

तहरीक ए तालिबान को बड़ा झटका: मुल्ला फजलुल्लाह ढेर, मुल्ला  रेडियो शांत - Tehrik-e-Taliban chief Fazlullah killed
इस्लामाबाद। तहरीक ए तालिबान पाकिस्तान के प्रमुख मुल्ला फजलुल्लाह का मुल्ला रेडियो, जिसका उपयोग वह अपने प्रसारणों के माध्यम से अपने संगठन की ओर युवाओं को आकर्षित करने और उन्हें आतंकवादी बनाने के लिए किया करता था, अब शांत हो गया है।

पाकिस्तानी मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार मुल्ला फजलुल्लाह सोमवार की रात अफगानिस्तान के नांगरहार प्रान्त में एक ड्रोन हमले में मारा गया। 2014 में ड्रोन हमलों में भी उसके मारे जाने की खबरें कई बार आई थीं किन्तु वह सच नहीं निकली और आतंकवाद के जहर के प्रसारण वाला उसका रेडियो तथा उसका प्रसारण जारी रहा किन्तु इस बार वह आवाज नहीं सुनी जा रही है।

अफगानिस्तान की अफजोक अफगान न्यूज एजेन्सी अपने ट्विटर पर कहा है कि अफगानिस्तान सरकार के अधिकारियों ने तालिबान के कमान्डर कारी हिदायतुल्लाह के मारे जाने की पुष्टि की है लेकिन फजलुल्लाह के मारे जाने की रिपोर्ट नही है। 2013 में अमेरिकी ड्रोन हमले में हकीमुल्लाह मारा गया था। इससे पहले 2009 में बैतुल्लाह महसूद मारा गया था।

पाकिस्तानी मीडिया की रिपोर्ट में कहा गया है कि अफगानिस्तान में फजलुल्लाह के निवास पर हमला किया गया जिसमें वह मारा गया। कुछ रिपोर्टों में पांच लोगों के मारे जाने की खबर है। इसमें एक महिला भी शामिल है लेकिन इसकी स्वतंत्र सूत्रों से पुष्टि नही हो सकी है। फजलुल्लाह स्वातघाटी में मशहूर था। पाकिस्तानी सेना के अभियान के बाद वह अफगानिस्तान भाग गया था। (वार्ता)