गुरुवार, 28 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Tea bags
Written By
Last Updated :दुबई , मंगलवार, 23 सितम्बर 2014 (18:39 IST)

सउदी कंपनी ने बनाया विश्व का सबसे बड़ा चाय बैग

सउदी कंपनी ने बनाया विश्व का सबसे बड़ा चाय बैग - Tea bags
दुबई। सउदी अरब की चाय कंपनी को सबसे बड़ा चाय का बैग बनाने के लिए गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल किया गया है। इस बैग से एक बार में 100,000 व्यक्तियों के लिए चाय बनाई जा सकती है।
सउदी के राजपत्र के मुताबिक अहमद मोहम्मद सालेह बाएशेन एंड कंपनी के ब्रांड राबेका टी ने 250 किलोग्राम का टी-बैग बनाकर दुनिया का अब तक का सबसे बड़ा टी-बैग बनाने का रिकॉर्ड बनाया है। 
 
इस टी-बैग की ऊंचाई चार मीटर है, जबकि चौड़ाई तीन मीटर है। इस बैग से 100,000 कप चाय बनाई जा सकती है। (भाषा)