बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. TCS
Written By
Last Modified: वॉशिंगटन , शुक्रवार, 17 अप्रैल 2015 (18:55 IST)

टीसीएस पर भेदभाव का आरोप

टीसीएस पर भेदभाव का आरोप - TCS
वॉशिंगटन। टाटा कंसलटेंसी सर्विसेज (टीसीएस) पर उसके एक पूर्व अमेरिकी कर्मचारी ने नियुक्तियों व रोजगार नियोजन में ‘भेदभाव’ का आरोप लगाते हुए वाद किया है। इस कर्मचारी का आरोप है कि कंपनी उन व्यक्तियों से ‘भेदभाव’ करती है जो कि दक्षिण एशियाई नहीं हैं।
 
स्टीवन हेट ने अमेरिका में कंपनी के विभिन्न कार्यालयों में काम किया था। उसने अमेरिकी जिला अदालत ने दीवानी शिकायत दर्ज कराई कि उन्हें कंपनी में ‘पर्याप्त अमेरिका विरोधी धारणा’ का सामना करना पड़ा और उसे निकाल दिया गया।
 
इस शिकायत के अनुसार ‘कंपनी नियुक्ति, रोजगार नियोजन व निष्कासन में दक्षिण एशियाई लोगों का पक्ष लेती है जबकि जो दक्षिण एशियाई नहीं हैं, उनसे पक्षपात करती है।’ वहीं वॉल स्ट्रीट जनरल ने इन आरोपों पर टाटा की प्रतिक्रिया छापी है। 
 
टाटा के प्रवक्ता ने ईमेल से भेजे जवाब में कहा है, ‘टाटा को पूरा भरोसा है कि हेट के आरोप आधार हैं और कंपनी अपनी बचाव मजबूती के साथ करेगी।’ इसके अनुसार, ‘टीसीएस अमेरिका में आईटी सेवा उद्योग में सबसे प्रमुख रोजगार सृजकों में से एक है।’ (भाषा)