बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. tax on internet
Written By
Last Modified: बुडापेस्ट , बुधवार, 29 अक्टूबर 2014 (12:33 IST)

इंटरनेट पर टैक्स, सड़क पर जनता...

इंटरनेट पर टैक्स, सड़क पर जनता... - tax on internet
बुडापेस्ट। हंगरी सरकार द्वारा इंटरनेट इस्तेमाल पर कर लगाने के प्रस्ताव के खिलाफ हजारों लोगों ने मंगलवार को यहां विरोध प्रदर्शन किया। हंगरी की सरकार ने 2015 से इंटरनेट कर लगाने का प्रस्ताव किया है।
 
मंगलवार को हुई यह रैली सरकार के इस प्रस्ताव के खिलाफ 3 दिन में हुई तीसरी बड़ी रैली है। इसे विशेषकर युवाओं में प्रधानमंत्री विक्टर ओरबन की नीतियों के प्रति अंसतोष के रूप में भी देखा जा रहा है।
 
वित्त मंत्रालय के बाहर प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने सरकार से अपनी इस योजना को वापस लेने की मांग की। इंटरनेट उपयोक्ताओं को चिंता है कि यह कर सेवा प्रदाता खुद वहन नहीं करेंगे, जैसा कि सरकार दावा कर रही है।
 
इस बीच ईयू डिजिटल कमिश्ननर नीलाइ रोइस के प्रवक्ता रयान हीथ ने कहा है कि यह परियोजना ‘सैद्धांतिक रूप से खराब’ है। (भाषा)