बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Taiwan says China air force conducts long-range drills
Written By
Last Modified: ताइपे , रविवार, 11 दिसंबर 2016 (09:50 IST)

ताइवान के जलक्षेत्र में चीनी विमान, बवाल...

ताइवान के जलक्षेत्र में चीनी विमान, बवाल... - Taiwan says China air force conducts long-range drills
ताइपे। चीनी विमानों पर ताइवान के जलक्षेत्र में सैन्य अभ्यास के आरोपों से इलाके में तनाव व्याप्त हो गया है। चीन ने इस मामले में राजनयिक विरोध जताया है तो जापान ने भी कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए यहां लड़ाकू विमानों को भेजा है।
 
ताइवान ने कहा है कि चीन के सैन्य विमानों ने उनके देश के जलक्षेत्र के ऊपर लंबी दूरी की उड़ानें भरी और सैन्य अभ्यास किया है। दूसरी तरफ चीन ने ताइवान के इस आरोप को लेकर राजनयिक विरोध जताया और इसे तुच्छ रवैया करार दिया।
 
ताइवान के रक्षा मंत्रालय की ओर से शनिवार को जारी बयान में कहा गया कि चीनी विमानों ने उत्तर से दक्षिण की ओर उड़ान भरी और दक्षिणी ताइवान के बाशी चैनल से लगे जापान के समीप मियाको स्ट्रायट क्षेत्र में प्रवेश किया, हालांकि ये विमान ताइवान के हवाई रक्षा पहचान क्षेत्र में नहीं घुसे।
 
इस बीच चीन के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि चीनी विमानों के अभ्यास की प्रतिक्रिया में जापान ने अपने दो लड़ाकू विमानों को भेजा। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
ट्रेन से 20 अर्द्धनिर्मित पिस्तौल बरामद