गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Syrian Army, America, Chemical Weapons
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 7 सितम्बर 2018 (12:10 IST)

सीरियाई सेना बना रही है रासायनिक हथियार, अमेरिका ने दी चेतावनी

सीरियाई सेना बना रही है रासायनिक हथियार, अमेरिका ने दी चेतावनी - Syrian Army, America, Chemical Weapons
वॉशिंगटन। सीरिया मामलों के लिए अमेरिकी विदेश मंत्री के विशेष सलाहकार ने गुरुवार को कहा कि इस बात का बहुत सारा प्रमाण है कि सीरियाई सेना सीरिया के उत्तर-पूर्व इदबिल क्षेत्र में रासायनिक हथियार बना रहा है। वहीं दूसरी ओर अमेरिका ने चेतावनी दी कि अगर सरकारी सेना ने रासायनिक हथियारों का इस्तेमाल किया तो अमेरिका और उसके सहयोगी तेजी और प्रबलता से जवाब देंगे।


अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पियो के विशेष सलाहकार (सीरिया में राजनीतिक मामलों के) जिम जेफरी ने कहा, मुझे पूरा यकीन है कि इन चेतावनियों को लेकर हमारे पास बहुत अच्छे आधार हैं। सीरिया में स्थिति को लेकर जेफरी ने अपनी नियुक्ति के बाद कहा, कोई भी आक्रमण हमारे लिए आपत्तिजनक है और यह लापरवाही में वृद्धि के रूप में होगा।

उन्होंने कहा, इस बात के बहुत सारे प्रमाण हैं कि रासायनिक हथियार तैयार किए जा रहे हैं। अमेरिका ने चेतावनी दी है कि अगर सरकारी सेना ने रासायनिक हथियारों का इस्तेमाल किया तो अमेरिका और उसके सहयोगी तेजी और प्रबलता से जवाब देंगे। (वार्ता)