शुक्रवार, 29 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Syria, Syrian child
Written By
Last Updated :टोरंटो , शनिवार, 28 नवंबर 2015 (18:31 IST)

सीरियाई मृतक बच्चे की बुआ बोली, कनाडा में रहेगा परिवार

सीरियाई मृतक बच्चे की बुआ बोली, कनाडा में रहेगा परिवार - Syria, Syrian child
टोरंटो। तुर्की के तट पर सीरिया के जिस लड़के के शव की तस्वीर से शरणार्थी संकट को लेकर दुनियाभर में आक्रोश फैला था, उसकी बुआ ने कहा है कि उन्हें उम्मीद है कि उसका परिवार क्रिसमस तक कनाडा में होगा।
 
तिमा कुर्दी ने शुक्रवार को कहा कि कनाडा ने उनके भाई मोहम्मद और उसके परिवार को कनाडा लाने के उनके आवेदन को मंजूर कर दिया है लेकिन अभी सुरक्षा जांच चल रही है।
 
कनाडा के नागरिकता और आव्रजन विभाग के प्रवक्ता रेमी लारीवेइरी इतनी ही पुष्टि कर पाए कि विभाग ने कुर्दी परिवार से बात की है।
 
उन्होंने कहा कि हम पुष्टि कर सकते हैं कि उनके आवेदन का निपटारा किया जा रहा है। मोहम्मद कुर्दी उस 3 साल के आएलन कुर्दी के चाचा हैं, जो अपने 5 वर्षीय भाई और मां के साथ तुर्की से यूनान जाने के लिए समुद्र में डूब कर मर गए थे। परिवार यूनान के कोस द्वीप जाने की कोशिश कर रहा था।
 
आयलन कुर्दी के पिता अब्दुल्ला उन कुछ लोगों में शामिल थे, जो क्षमता से अधिक भरी हुई अपनी नौका में जीवित बच गए थे। बहकर आए आयलन के शव की एक तस्वीर सितंबर की शुरुआत में सामने आने के बाद सीरियाई शराणार्थियों की मदद देने के लिए अंतरराष्ट्रीय मुहिम ने गति पकड़ी थी।
 
मोहम्मद और उसके परिवार को कनाडा लाने का तिमा कुर्दी का मूल आवेदन खारिज कर दिया गया था। उन्होंने कहा कि यह आवेदन उनके दूसरे भाई आयलन के पिता अब्दुल्ला से संबंधित था। उन्हें उम्मीद नहीं है कि कनाडा उन्हें अनुमति देगा। इस वजह से वे खतरनाक सफर पर निकले थे। (भाषा)