गुरुवार, 18 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. stampede in Bangladesh
Written By
Last Updated :ढाका , शुक्रवार, 27 मार्च 2015 (15:46 IST)

बांग्लादेश में भगदड़, 10 हिन्दू श्रद्धालुओं की मौत

बांग्लादेश में भगदड़, 10 हिन्दू श्रद्धालुओं की मौत - stampede in Bangladesh
ढाका। बांग्लादेश की राजधानी ढाका के बाहर पुरानी ब्रह्मपुत्र नदी में पवित्र स्नान के दौरान शुक्रवार को मची भगदड़ में 7 महिलाओं समेत कम से कम 10 हिन्दू श्रद्धालुओं की मौत हो गई जबकि कई अन्य घायल हो गए।
 
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि ज्यादातर पीड़ित 50 साल से अधिक उम्र के हैं। नारायणगढ़ स्थित लांगलबांध में ‘अष्टमी स्नान’ के दौरान मची भगदड़ में मरने वालों में 7 महिलाएं हैं। उन्होंने कहा कि तकरीबन 30 श्रद्धालु घायल भी हुए हैं और उन्हें उपचार के लिए पास के चिकित्सालय में ले जाया गया है।
 
एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि यह घटना सुबह 9 बजे के करीब हुई, जब संकरे तट से पास स्थित दो घाटों से सैकड़ों लोग नदी में जाने का प्रयास कर रहे थे। ज्यादातर पीड़ितों की तत्काल मौत हो गई। जीवित बचे लोगों ने शिकायत की कि श्रद्धालुओं पर नियंत्रण के लिए पुलिस और स्वयंसेवक अपर्याप्त संख्या में थे जिसकी वजह से भगदड़ मची।
 
लांगलबांध एक पवित्र हिन्दू स्थल है, जो राजधानी ढाका में पुरानी ब्रह्मपुत्र नदी के करीब स्थित है। प्रत्येक वर्ष मार्च के अंतिम सप्ताह में बांग्लादेश, भारत और नेपाल से हजारों श्रद्धालु यहां पवित्र स्नान के लिए आते हैं। (भाषा)