गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Srilankan Prisident website hacked by school student
Written By
Last Modified: कोलंबो , मंगलवार, 30 अगस्त 2016 (08:39 IST)

स्कूली छात्र ने हैक की राष्ट्रपति की वेबसाइट

स्कूली छात्र ने हैक की राष्ट्रपति की वेबसाइट - Srilankan Prisident website hacked by school student
कोलंबो। श्रीलंकाई पुलिस ने एक 17 वर्षीय स्कूली छात्र को राष्ट्रपति की आधिकारिक वेबसाइट हैक करने के संदेह के आधार गिरफ्तार किया है।
 
अधिकारियों ने बताया कि राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरीसेना की वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यूडॉटप्रेसिडेंटडॉटजीओवीडॉटएलके को पहले गुरुवार को हैक किया गया फिर शुक्रवार को भी हैक कर लिया गया।  अपराध जांच विभाग ने इस किशोर को गिरफ्तार कर लिया है।
 
उन्होंने बताया कि हैकर ने अपने संदेश में अपना नाम 'श्रीलंकन यूथ' बताया और सिरीसेना से अप्रैल में जीसीई एडवांस्ड लेवल परीक्षा कराने के फैसले पर पुनर्विचार करने का अनुरोध किया था जो हिंदू नववर्ष के साथ पड़ेगी।
 
विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा का आयोजन अगस्त में होती है लेकिन सरकार ने इसे अप्रैल में कराने को कहा था। हालांकि इस बारे में अंतिम निर्णय नहीं हुआ है। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
बकिंघम पैलेस के लिए महारानी को हाउसकीपर चाहिए