शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. South sudan
Written By
Last Modified: जोहानिसबर्ग , शनिवार, 27 अगस्त 2016 (11:18 IST)

दक्षिण सूडान के हालात पहले से ज्यादा बदतर

दक्षिण सूडान के हालात पहले से ज्यादा बदतर - South sudan
जोहानेसबर्ग। दुनिया के सबसे युवा राष्ट्र दक्षिण सूडान में शांति समझौते का 1 साल पूरा हो गया है लेकिन राष्ट्रपति सल्वा कीर और पूर्व उपराष्ट्रपति रीक माशर के समर्थकों के बीच गत जुलाई में फिर शुरू हुए खूनी संघर्ष से देश के हालात पहले से ज्यादा बदतर हो गए हैं।
 
शांति समझौते की पहली वर्षगांठ पर समझौते की निगरानी करने वाले समूह जॉएंट मॉनिटरिंग एंड इवेल्युएशन कमीशन के प्रमुख और बोत्सवाना के पूर्व राष्ट्रपति फेस्तस मोगेई ने एक साक्षात्कार में कहा कि देश के हालात पहले से भी ज्यादा खराब हो गए हैं। सबसे बड़ी समस्या सुरक्षा की है और इस दिशा में हमने सबसे कम प्रगति की।
 
उन्होंने कहा कि राजधानी जुबा का असैन्यीकरण किया जाना चाहिए। अधिकतर जवानों को उन इलाकों में तैनात करना चाहिए, जैसा शांति समझौते के अनुसार तय किया गया था और यहां शांति बहाल करने के लिए तटस्थ सेना की तैनाती करनी चाहिए। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
महबूबा मुफ्ती की पीएम मोदी से मुलाकात, माहौल खराब कर रहा हैै पाक...