गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. South Korea wants to reopen communication with North Korea
Written By
Last Updated :सोल , बुधवार, 17 मई 2017 (09:35 IST)

उत्तर कोरिया से इस तरह तनाव कम करना चाहता है दक्षिण कोरिया

उत्तर कोरिया से इस तरह तनाव कम करना चाहता है दक्षिण कोरिया - South Korea wants to reopen communication with North Korea
सोल। दक्षिण कोरिया के एकीकरण मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि क्षेत्र में तनाव को कम करने के लिए उत्तर कोरिया के साथ अवश्य बातचीत होनी चाहिए।
 
दक्षिण कोरिया के एकीकरण मंत्रालय के प्रवक्ता ली दुक हाएंग ने कहा कि हमारा सबसे मूल उद्देश्य यह है कि दक्षिण कोरिया और उत्तर कोरिया के बीच संचार का माध्यम खुला रहे।
 
प्रवक्ता ने कहा कि दक्षिण की ओर से अधिकारियों को हर दिन सीमा के पास स्थित उत्तर कोरिया के पनमुनजॉम संचार कार्यालय जाना होता है और उनके संभावित प्रतिक्रियाओं की दैनिक जांच करनी चाहिए।
 
गौरतलब है कि नए राष्ट्रपति मून ने शपथ लेने के ठीक बाद परमाणु हथियारों से लैस उत्तर कोरिया के साथ तनावपूर्ण संबंधों को ठीक करने की इच्छा जताई। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
सावधान! चीन से हो रहा है मिलावटी मछली का निर्यात