शुक्रवार, 29 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. South Korea leader orders probe into US THAAD additions
Written By
Last Modified: वाशिंगटन , बुधवार, 31 मई 2017 (07:43 IST)

थाड की तैनाती से दक्षिण कोरिया चिंतित, क्या बोला अमेरिका...

थाड की तैनाती से दक्षिण कोरिया चिंतित, क्या बोला अमेरिका... - South Korea leader orders probe into US THAAD additions
वाशिंगटन। उत्तर कोरिया को सबक सिखाने के लिए तैनात की गई मिसाइल निरोधक प्रणाली 'थाड' पर उस समय बवाल हो गया जब दक्षिण कोरिया के नवनियुक्त राष्ट्रपति मून जे-इन इस पर चिंता जाहिर की। 
 
अमेरिका ने भी तुरंत इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वह दक्षिण कोरिया में मिसाइल निरोधक प्रणाली 'थाड' की तैनाती पारदर्शी तरीके से कर रहा है। इससे पहले दक्षिण कोरिया के नवनियुक्त राष्ट्रपति मून जे-इन ने यहां अतिरिक्त लांचरों की तैनाती पर अपनी चिंता व्यक्त की थी।
 
पेंटागन के प्रवक्ता जेफ डेविस ने कहा, 'हम दक्षिण कोरिया सरकार के साथ 'थाड' की तैनाती के संबंध में आगे भी काम करना जारी रखेंगे और हमने इस प्रक्रिया में काफी पारदर्शिता बरती है।' (वार्ता)