शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Social media, Raheel Sharif, terrorism
Written By
Last Modified: बुधवार, 18 जनवरी 2017 (18:02 IST)

सोशल मीडिया का प्रभावी ढंग से इस्तेमाल कर रहे हैं आतंकी : राहील शरीफ

सोशल मीडिया का प्रभावी ढंग से इस्तेमाल कर रहे हैं आतंकी : राहील शरीफ - Social media, Raheel Sharif, terrorism
दावोस। पाकिस्तान के पूर्व सेना प्रमुख राहील शरीफ ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खुफिया जानकारी साझा करने की पैरवी करते हुए कहा है कि आतंकवादी सोशल मीडिया और डिजिटल माध्यमों का बहुत प्रभावी ढंग से इस्तेमाल कर रहे हैं।
विश्व आर्थिक मंच के दौरान 'आधुनिक डिजिटल युग में आतंकवाद' विषय पर आयोजित सत्र में राहील ने कहा कि खुफिया जानकारी साझा करना आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में बहुत महत्वपूर्ण है और सभी एक-दूसरे के साथ जानकारी साझा करके और इनके आधार पर कदम उठाकर बड़ा बदलाव ला सकते हैं।
 
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में जब सभी लोग एकसाथ आए तो इससे मदद मिली और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रयास की जरूरत है तथा संभव हो तो एक साझा मंच बनाया जाए।
 
आतंकवादियों द्वारा डिजिटल मीडिया का इस्तेमाल किए जाने का उल्लेख करते हुए पाकिस्तान के पूर्व सेना प्रमुख ने कहा कि इससे उनको बहुत फायदा होता है। मेरा निजी तौर पर यह मानना है कि आतंकवादी इसमें बहुत सक्षम हैं। (भाषा)