गुरुवार, 28 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Singapore Airbus jet lost power on all of its engines mid-flight
Written By
Last Modified: सिंगापुर , बुधवार, 27 मई 2015 (09:08 IST)

जब उड़ते विमान में गुल हुई इंजन की बिजली...

जब उड़ते विमान में गुल हुई इंजन की बिजली... - Singapore Airbus jet lost power on all of its engines mid-flight
सिंगापुर। सिंगापुर एयरलाइंस में सवार होकर शंघाई जा रहे यात्रियों की सांसें उस समय थम गईं जब खराब मौसम के बीच विमान के इंजनों की बिजली कुछ देर के लिए चली गई। इस विमान में 194 लोग सवार थे।
 
‘द स्ट्रेट्स टाइम्स’ समाचार पत्र ने बताया कि एयरबस ए330-300 द्वारा संचालित उड़ान संख्या एसक्यू 836 ने शनिवार को चांगी हवाईअड्डे से उड़ान भरी थी लेकिन करीब साढ़े तीन घंटे बाद जब विमान 39000 फुट की उंचाई पर था तब यह घटना हुई।
 
विमानन कंपनी के प्रवक्ता के हवाले से समाचार पत्र ने कहा, 'दोनों इंजनों की बिजली कुछ देर के लिए चली गई और विमान चालकों ने इंजनों का सामान्य संचालन बहाल करने के लिए परिचालन संबंधी अन्य तरीके अपनाए।'
 
उन्होंने बताया कि विमान में 182 यात्री और चालक दल के 12 सदस्य सवार थे। विमान स्थानीय समयानुसार रात 10 बजकर 56 मिनट पर सुरक्षित शंघाई पहुंच गया। शंघाई पहुंचने के बाद इंजनों की अच्छी तरह जांच की गई लेकिन किसी प्रकार की गड़बड़ी का पता नहीं चला।
 
समाचार पत्र ने बताया कि एसआईए घटना की जांच कर रहा है और इस संबंध में इंजन निर्माता रोल्स रॉयस एवं एयरबस से पूछताछ की जा रही है। (भाषा)