बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Sindhu water treaty
Written By
Last Modified: वाशिंगटन , गुरुवार, 3 अगस्त 2017 (11:43 IST)

सिंधु जल संधि पर फैसला नहीं, भारत-पाक वार्ता जारी

सिंधु जल संधि पर फैसला नहीं, भारत-पाक वार्ता जारी - Sindhu water treaty
वाशिंगटन। विश्व बैंक ने कहा है कि किशनगंगा और रातले हाइड्रोइलेक्ट्रिक बिजली संयंत्रों को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच चर्चाएं जारी हैं और अब तक कोई फैसला नहीं लिया जा सका है।
 
भारत और पाकिस्तान द्वारा इस मुद्दे पर दो दिवसीय बैठक पूरी किए जाने के एक दिन बाद विश्व बैंक ने कहा, कि इस सप्ताह की शुरुआत में बैठकें सदभावना एवं सहयोग की भावना से आयोजित की गई थीं। इससे जुड़े पक्ष वाशिंगटन डीसी में सितंबर में एक बार फिर मिलने और चर्चा करने के लिए सहमत हो गए हैं।
 
विश्व बैंक ने सिंधु जल संधि से जुड़ी बैठकों के नतीजों को लेकर कुछ मीडिया संस्थानों से आने वाली खबरों को गलत बताया है।
 
ज्यादा स्पष्टीकरण दिए बिना मीडिया में जारी बयान में कहा गया, 'विश्व बैंक यह स्पष्ट करना चाहेगा कि किशनगंगा और रातले हाइड्रोइलेक्ट्रिक बिजली संयंत्रों को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच चर्चाएं चल रही हैं।' (भाषा)
ये भी पढ़ें
सुप्रीम कोर्ट में कांग्रेस को बड़ा झटका, गुजरात में 'नोटा'