बुधवार, 25 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Shooting in Birmingham Alabama
Last Modified: बर्मिंघम (अमेरिका) , रविवार, 22 सितम्बर 2024 (18:14 IST)

America : अलबामा के बर्मिंघम में गोलीबारी, 4 लोगों की मौत, 20 से ज्‍यादा घायल

America : अलबामा के बर्मिंघम में गोलीबारी, 4 लोगों की मौत, 20 से ज्‍यादा घायल - Shooting in Birmingham Alabama
Shooting in Birmingham Alabama : अमेरिका के अलबामा स्थित बर्मिंघम के एक इलाके में हुई गोलीबारी की घटना में 4 लोगों की मौत हो गई जबकि 20 से ज्यादा व्यक्ति घायल हो गए। घटना में घायल हुए व्यक्तियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है। पुलिस और मीडिया में जारी की गई खबरों में यह जानकारी दी।
 
बर्मिंघम पुलिस ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा कि ‘फाइव पॉइंट्स साउथ’ इलाके के ‘मैगनोलिया एवेन्यू’ के पास 20वीं स्ट्रीट पर कई लोगों पर गोलियां बरसाई गईं। अलबामा की समाचार वेबसाइट ‘एएल.कॉम’ पर जारी खबर में बर्मिंघम के पुलिस अधिकारी ट्रूमैन फिट्जगेराल्ड के हवाले से बताया कि मैग्नोलिया एवेन्यू साउथ के 2000 ब्लॉक में रात 11 बजे के बाद गोलीबारी की घटना हुई, जिसमें 21 लोग घायल हो गए हैं।
‘एएल.कॉम’ पर जारी खबर में बताया गया कि बर्मिंघम के दमकल विभाग ने तीन लोगों को घटनास्थल पर ही मृत घोषित कर दिया जबकि चौथे व्यक्ति ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। ‘डब्ल्यूबीएमए-टीवी’ में प्रसारित हुई खबर के अनुसार, पुलिस ने बताया कि गोलीबारी की इस घटना में दो पुरुष और एक महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी।
पुलिस ने बताया कि घटना में घायल हुए व्यक्तियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है। फिट्जगेराल्ड ने ‘डब्ल्यूबीएमए-टीवी’ को बताया, गोलीबारी की इस घटना में शामिल लोगों की पहचान करने और उन्हें गिरफ्तार करने के लिए हरसंभव प्रयास किए जाएंगे। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour
ये भी पढ़ें
आतंकवाद खत्म होने तक पाकिस्तान से कोई बातचीत नहीं, गोली का जवाब गोले से देंगे, नौशेरा में बोले अमित शाह