मंगलवार, 23 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Sex strike,
Written By

पति के साथ सेक्स मत करो, सांसद की अपील

पति के साथ सेक्स मत करो, सांसद की अपील - Sex strike,
कीनिया में एक सांसद ने महिलाओं से अपील की है कि वो अपने पति के साथ तब तक सेक्स (संभोग) ना करें जब तक कि वो 8 अगस्त को होने वाले चुनावों के लिए मतदाता के तौर पर अपना पंजीकरण नहीं करा लेते। 
मिशि मबोको तटीय शहर मोम्बासा से महिलाओं की प्रतिनिधि हैं। उन्होंने कहा कि विपक्षी वोटों को हाशिये पर धकेलने की यह सबसे बढ़िया रणनीति है। मबोको ने कहा, "महिलाओं आपको इस रणनीति को अपनाना चाहिए। ये सबसे बढ़िया है, उनके साथ संभोग से इनकार कर दीजिए जब तक कि वे आपको अपना वोटर कार्ड नहीं दिखा देते।
 
उल्लेखनीय है कि 17 फरवरी को पंजीकरण का आख़िरी दिन है। मबोको ने कहा कि सेक्स (संभोग) एक शक्तिशाली हथियार है और यह अनिच्छुक पुरूषों को मतदाता के रूप में पंजीकरण कराने के लिए प्रोत्साहित करेगा। यहाँ सोमवार से मतदाता पंजीकरण का कार्य शुरू हुआ है। स्टैंडर्ड अख़बार में छपी रिपोर्ट के मुताबिक़ उन्होंने कहा कि इस बहिष्कार का असर उनके पति पर नहीं होगा क्योंकि उन्होंने पहले ही पंजीकरण करा लिया है। 
 
कीनिया के राष्ट्रपति उहूरू केनयट्टा दूसरे कार्यकाल के लिए चुनाव लड़ रहे हैं। ऐसी संभावना है कि मबोको की पार्टी ओडीएम समेत विपक्षी पार्टियों के गठबंधन के समर्थन वाले एक उम्मीदवार से उन्हें चुनौती मिल सकती है। मबोको का कहना है कि अगर समर्थक बड़ी संख्या में अपना पंजीकरण कराते हैं तो विपक्षी गठबंधन के चुनाव जीतने के आसार ज़्यादा हैं। 
 
लेकिन बता दें कि कीनिया में संभोग का बहिष्कार करने की अपील इसके पहले भी हो चुकी है। 2009 में महिला कार्यकर्ताओं ने हफ़्ते भर तक सेक्स हड़ताल की थी। तब उन्होंने तत्कालीन राष्ट्रपति मवाई किबाकी और प्रधानमंत्री राइला ओडिंगा और उनसे सहयोगियों के बीच झगड़े को दूर कर उनके बीच संधि कराने के लिए ये क़दम उठाया था। 
ये भी पढ़ें
शर्मनाक! उत्तर पूर्व की लड़कियों से बेंगलुरु में मारपीट