गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. sex
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 2 अक्टूबर 2015 (12:50 IST)

बिना संबंध बनाए मां बनने का चलन बढ़ा

बिना संबंध बनाए मां बनने का चलन बढ़ा - sex
लंदन। इंग्लैंड, अमेरिका सहित कई पश्चिमी देशों में इन दिनों बिना यौन संबंध बनाए मां बनने का चलन काफी ज्यादा बढ़ गया है। वर्ष 2013 के एक सर्वेक्षण के मुताबिक अमेरिका की हर 200 महिलाओं में से एक महिला बिना सेक्‍स किए गर्भवती हो रही है और इसके लिए आईवीएफ तकनीक के उपयोग से ऐसा संभव हो पा रहा है।
वहीं, ब्रिटेन में आईवीएफ तकनीक से अब तक 26 महिलाओं के मां बनने की जानकारी मिली है। सबसे ताजा और 26वें मामले में बताया जा रहा है कि उस महिला ने अपने जीवन में कभी किसी पुरुष के साथ संबंध नहीं बनाए है, फिर भी इस नई तकनीक का प्रयोग कर जल्द ही मां बनने वाली है।
 
वैसे तो आईवीएफ तकनीक वैज्ञानिकों की ओर से अच्छी देन है। किसी वजह से संतान प्राप्ति में दिक्कत होने पर कृत्रिम गर्भधान के लिए ये बहुत कारगर तकनीक है, इसमें अंडाशय से अंडे को अलग कर उसका निषेचन शुक्राणुओं से कराया जाता है। इसके बाद अंडे को महिला के गर्भाशय में रख दिया जाता है। इसका इस्तेमाल वे महिलाएं खूब करने लगी हैं, जिनकी चाहत बिना सेक्‍स किए बच्‍चे पाने की होती है।
 
लेकिन आईवीएफ तकनीक के अनावश्क इस्तेमाल से मानवीय संबंधों और भावनाओं पर खतरा मंडराने लगा है। पिछले दिनों अमेरिका की यात्रा में गए पोप फ्रांसिस ने कहा कि आईवीएफ तकनीक का ज्यादा इस्तेमाल ये दर्शाता है कि महिलाओं और पुरुषो के बीच एक-दूसरे को लेकर विश्‍वास लगातार कम होता जा रहा है।